ट्रैफिक के बीच गाड़ी से निकला शेर, घंटों तक दहशत में रहे लोग, मची अफरा तफरी

हाल में पाकिस्तान के कराची में जो मामला सामने आया उसने सबके होश उड़ा दिए. दरअसल, यहां भारी ट्रैफिक के बीच एक गाड़ी से शेर निकल कर भाग गया. अब ये जानते ही गाड़ियों के बीच अफरा तफरी मच गई.

Advertisement
फोटो- Reuters फोटो- Reuters

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

जरा सोचिए कि आप कहीं सड़क पर अपनी गाड़ी लिए ट्रैफिक जाम में फंसे हों और आपको मालूम पड़े कि इसी सड़क पर कोई शेर घूम रहा है. ऐसी स्थिति में किसी के भी होश उड़ जाएंगे. हाल में पाकिस्तान के कराची में ऐसा ही कुछ हुआ.
 
ट्रैफिक के बीच निकल गया शेर

मंगलवार को दक्षिणी पाकिस्तानी शहर कराची में भारी ट्रैफिक के बीच एक शेर एक निजी वाहन से निकलकर भाग गया. इसके चलके दो घंटे तक लोग खौफ में रहे और अफरा-तफरी मची रही. हालांकि बाद मे उसे पकड़ लिया गया. पुलिस के बयान में कहा है कि शेर को उसके मालिक द्वारा ले जाया जा रहा था, जब वह  शहर की मेन सड़क पर किसी तरह गाड़ी से निकलकर भाग गया.

Advertisement

'इमारत के तहखाने में घुस गया था'

शेर के पकड़े जाने पर वन्यजीव निरीक्षक मुख्त्यार सूमरो ने रॉयटर्स को बताया, "शेर के खुले घूमने की जानकारी मिलते ही हमारी टीमें तुरंत वहां पहुंचीं. शुक्र है कि हमने शेर को पकड़ लिया है और अब कोई भी खतरे में नहीं है. वाहन से भाग निकला शेर कुछ देर सड़क पर घूमने के बाद पास की एक इमारत के तहखाने में घुस गया था."

'काफी डर गए थे ट्रैफिक में खड़ लोग'

एक प्रत्यक्षदर्शी ने रॉयटर्स को बताया कि इलाके में भारी ट्रैफिक जाम था. शेर के बारे में मालूम पड़ते ही जाम और बढ़ गया. घटना को कवर करने के लिए मीडिया वाहन पहुंच चुके थे. सभी लोग काफी डरे हुए थे लेकिन भागे हुए शेर की एक झलक पाने के लिए भीड़ जमा हो गई थी.  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिराज नजीर ने एक बयान में कहा, "शेर के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा."

Advertisement

'रात को शेर को घुमाने निकल पड़ा था शख्स'

बताते चलें कि पाकिस्तान में शेर को पालतू जानवर के रूप में रखना कोई बहुत असामान्य बात नहीं है. यहां धनी व्यवसायी निजी चिड़ियाघर संचालित करने और कभी-कभी जनता के लिए जानवरों की परेड कराने के लिए जाने जाते हैं. 2017 में, पाकिस्तान में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो अपने पालतू शेर को कराची की सड़कों पर रात के समय घुमाने निकल पड़ा था. शेर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement