पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली है. बीते दिनों कई इलाकों में तेज़ आंधी आई, कहीं-कहीं पर बारिश के साथ ओले भी गिरे. इस अचानक बदलाव से तापमान में गिरावट आई और लोगों ने मौसम का लुत्फ भी उठाया.
बारिश और तूफान के बीच सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो की बाढ़ आ गई है. लोग अपने-अपने इलाकों की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने उस पर प्रतिक्रिया दी है.
इस वीडियो में एक युवक तेज हवाओं और झमाझम बारिश के बीच साइकिल चलाता नजर आता है. अचानक तेज आवाज के साथ तेज रोशनी होती है. कुछ पल के लिए अंधेरा छा जाता है. वीडियो में साफ दिखता है कि युवक घबराकर साइकल से बैलेंस खो देता है, लेकिन गनीमत ये रहती है कि से वह किसी हादसे का शिकार नहीं होता.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूज़र रमन वर्मा ने चंडीगढ़ में गिरी बिजली कैप्शन के साथ पोस्ट किया था. पोस्ट के कुछ ही घंटों में यह इंटरनेट पर छा गया. अब तक इस वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा लाइक्स और करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 16 हज़ार से ज्यादा लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं.
देखें वायरल वीडियो
Thor इंडिया आ गया!
वीडियो ने जहां लोगों को चौंका दिया, वहीं सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी मजेदार रहीं. एक यूजर ने लिखा कि जब Thor गलती से इंडिया लैंड कर गया! तो किसी ने लिखा कि 'Thor एंट्री! एक कमेंट में था कि BRING ME THANOS… ओह सॉरी, गलत जगह पर आ गया! एक Marvel फैंस ने कहा आखिरकार Thor इंडिया आ गया. किसी ने मज़ाक में कहा कि लगता है अब Thor चंडीगढ़ में रहने लगा. हालांकि ज्यादातर लोग ये भी जानना चाह रहे थे कि ये वीडियो में क्या वाकई बिजली गिरी है.
चंडीगढ़ समेत कई शहरों में भारी तबाही
इस तूफान का असर सिर्फ चंडीगढ़ तक सीमित नहीं रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जीरकपुर, मोहाली, बनूर और खरड़ जैसे आसपास के इलाकों में भी भारी तबाही हुई है. तेज हवाओं ने कई पेड़ और बिजली के खंभे उखाड़ दिए, जिससे कई इलाकों में लगातार 22 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और बुनियादी सुविधाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुईं.
aajtak.in