पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के चेहरे वाली टी-शर्ट्स बेचने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर इस कदम की जमकर आलोचना हो रही है. लॉरेंस बिश्नोई पर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत केस दर्ज है. उसके खिलाफ 70 से अधिक आपराधिक मामले लंबित हैं. हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई नाम सामने आया था.
फिल्म निर्माता आलिशान जाफरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुद्दे को उठाया और इसे भारत में ऑनलाइन रेडिकलाइजेशन का ताजा उदाहरण बताया. जाफरी ने अपने पोस्ट में कहा कि इस तरह की टी-शर्ट्स युवा पीढ़ी में गलत आदर्श स्थापित कर सकती हैं. उन्होंने इसे एक गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि ऐसे उत्पाद अपराधियों के प्रति सहानुभूति बढ़ाने का काम कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर इस कदम को अपराधियों को महिमामंडित करने और समाज में नकारात्मक संदेश फैलाने के रूप में देखा जा रहा है. मीशो के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जहां यूजर्स कंपनी से ऐसी टी-शर्ट्स की बिक्री बंद करने की मांग कर रहे हैं.हालांकि, खबर लिखे जाने तक मीशो के प्लेटफॉर्म पर ये टी-शर्ट्स "आउट ऑफ स्टॉक" बताई जा रही हैं.
लॉरेंस बिश्नोई कौन हैं?
लॉरेंस बिश्नोई एक गैंगस्टर हैं, जिनके खिलाफ पंजाब में अकेले 71 आपराधिक मामलों का उल्लेख किया गया है, जिनमें से चार मामले आतंकवाद विरोधी कानून UAPA के तहत हैं. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी संदिग्ध हैं. बिश्नोई 2015 से जेल में है. उसके गैंग ने महाराष्ट्र के मंत्री बाबा सिद्धीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनेता सलमान खान और आध्यात्मिक प्रवक्ता अभिषेक अरोड़ा को भी हत्या की धमकी दी है.
मीशो की आई प्रतिक्रिया
मीशो ने इस प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि हमने अपने प्लेटफार्म से फौरन ऐसे प्रोडेक्ट को बंद करने पर एक्शन लिया है. मीशो अपने सभी यूजर के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद खरीदारी प्लेटफॉर्म देने के लिए प्रतिबद्ध है.
अरविंद ओझा