लेबर पेन में कराह रही पत्नी, पति ने किया डांस और ला दी मुस्कान, वायरल हुआ वीडियो

डिलीवरी का दर्द कोई भी महिला अकेले झेलती है, लेकिन इस वीडियो में पति ने साबित कर दिया कि असली हमसफर वही है जो मुश्किल घड़ी में मुस्कान ला सके. वायरल क्लिप में पति लेबर रूम को डांस फ्लोर बना देता है और अपनी पत्नी के चेहरे पर मुस्कराहट ला देता है.

Advertisement
पत्नी लेबर पेन में थी, पति ने डांस कर दिलाया सुकून (Photo:insta/kaippan_vlogs) पत्नी लेबर पेन में थी, पति ने डांस कर दिलाया सुकून (Photo:insta/kaippan_vlogs)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

कहा जाता है कि लेबर पेन का दर्द हड्डी टूटने से भी कहीं ज्यादा होता है. महिलाएं इस असहनीय दर्द को सह लेती हैं, लेकिन अगर डिलीवरी के वक्त सच्चा हमसफर साथ हो और दर्द के बीच मुस्कान ला दे, तो वह पल हमेशा के लिए खास बन जाता है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पति अपनी पत्नी को डिलीवरी के दौरान होने वाले दर्द से ध्यान हटाने के लिए अस्पताल के कमरे में तरह-तरह के डांस मूव्स करता दिखाई देता है. यह नजारा देख लोग भावुक हो रहे हैं और पति की इस कोशिश को असली प्यार बता रहे हैं.

Advertisement

यह वीडियो सबसे पहले राजेश राजन नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर करीब एक साल पहले शेयर किया था. उस वक्त इसे ज्यादा लोगों ने नहीं देखा था, लेकिन अब यह क्लिप दोबारा सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर छा गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पत्नी लेबर रूम के बेड पर लेटी है और पति उसके सामने मजेदार डांस कर रहा है.

कभी वह मजाकिया चेहरे बनाता है तो कभी अलग-अलग स्टेप्स दिखाकर पत्नी को हंसाने की कोशिश करता है. बीच-बीच में वह पत्नी को किस भी करता है और आखिरकार उसकी यह मेहनत रंग लाती है,पत्नी दर्द के बीच भी मुस्कुरा उठती है.

देखें वायरल वीडियो

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था-लेबर रूम में मस्ती का वक्त, बिना टेंशन का मनोरंजन, यानी डिलीवरी जैसे कठिन समय में भी माहौल को हल्का बनाने की कोशिश.

Advertisement

सोशल मीडिया पर प्यार की बरसात

इस वीडियो पर नेटिजन्स ने जमकर प्यार लुटाया है. एक यूजर ने लिखा कि इस जोड़ी को नजर ना लगे.दूसरे ने कमेंट किया कि काश मुझे भी ऐसा पति मिले.एक और यूजर ने लिखा कि ये है असली मर्द.एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि  लेबर पेन का दर्द पति झेल नहीं सकता, लेकिन इस तरह के छोटे-छोटे जेस्चर किसी भी मुश्किल पल को आसान बना देते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement