कमला हैरिस के इलेक्शन कैंपेन में 'नाचो नाचो' का तड़का, मजेदार वीडियो वायरल

भारतीय-अमेरिकी नेता अजय भुटोरिया ने हैरिस के समर्थन में एक खास कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है, जिसका नाम है 'नाचो नाचो'. ये गाना भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' के फेमस ट्रैक ‘नाटू नाटू’ का रीक्रिएटेड वर्जन है, जिसमें कमला हैरिस को अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने के लिए सपोर्ट करने का मैसेज है.

Advertisement
कमला हैरिस के प्रचार अभियान में 'नाचो-नाचो' का तड़का कमला हैरिस के प्रचार अभियान में 'नाचो-नाचो' का तड़का

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे ये इलेक्शन कैंपेनिंग दिलचस्प होती जा रही है. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के प्रचार अभियान दल में काफी क्रिएटिव कैंपनिंग तरीके से सामने आ रही है. हर रोज ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो दिखाते हैं कि उनके चुनावी कैंपेन अमेरिका के हर तबके को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

इसी कड़ी में भारतीय-अमेरिकी नेता अजय भुटोरिया ने हैरिस के समर्थन में एक खास कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है, जिसका नाम है 'नाचो नाचो'. ये गाना भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' के फेमस ट्रैक ‘नाटू नाटू’ का रीक्रिएटेड वर्जन है, जिसमें कमला हैरिस के समर्थन का मैसेज है.

सोशल मीडिया पर ये एक क्लिप वायरल है, जिसमें अमेरिका में रहने वाले NRI को लुभाने के लिए भारतीय फिल्मों के गाने का तड़का भी है.

देखें वीडियो

1.5 मिनट के इस वीडियो में कमला हैरिस के कैंपेन की झलकियों के साथ 'हमारी ये कमला हैरिस' के बोल भी हैं. इस वीडियो के जरिए भारतीय समुदाय को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. बता दें, भुटोरिया, जो हैरिस फॉर प्रेसिडेंट की नेशनल फाइनेंस कमेटी के मेंबर हैं. उन्होंने इस गाने के जरिए करीब 50 लाख साउथ एशियन वोटर्स को एनर्जाइज करने का टारगेट रखा है. खासतौर पर मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा और एरिजोना जैसे अहम राज्यों में इसे जोर-शोर से प्रमोट किया जा रहा है.

Advertisement

साउथ एशियन कम्युनिटी का सपोर्ट हासिल करने की कोशिश

कमला हैरिस के भारतीय मूल और बॉलीवुड के कनेक्शन को दिखाते हुए ये कैंपेन सॉन्ग वोटर्स को एक भावनात्मक जोड़ से जोड़ने की कोशिश है. साउथ एशियन कम्युनिटी का सपोर्ट हासिल करने के लिए इस म्यूजिक को हैरिस के चुनाव प्रचार की स्ट्रेट्जी का हिस्सा माना जा रहा है.अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'नाचो नाचो' गाने का जादू 2024 के चुनाव में कितना असर दिखाता है!

कब होंगे अमेरिका में चुनाव

अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होंगे. इन चुनावों में 16 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर अमेरिका के 60वें राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे. दुनिया के सुपर पॉवर कहे जाना वाला देश यूएस का अगला सुप्रीम लीडर कौन होगा, इस पर दुनिया भर की नजरें टिकी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement