लाइट गई? एक बोतल पानी से कर लें पूरा कमरा रोशन, देसी जुगाड़ का वीडियो हुआ वायरल

पुराने समय में जब बिजली चली जाती थी, तो लोग मोमबत्ती या लैंप का सहारा लेते थे. वक्त के साथ चीजें बदलीं और थोड़ी देर के लिए मोबाइल की टॉर्च ने भी रोशनी का काम संभाल लिया. हालांकि, मोबाइल की टॉर्च से इतनी रोशनी नहीं मिलती कि पूरा कमरा जगमगा जाए. अब इसी समस्या का आसान और देसी समाधान एक वायरल वीडियो के ज़रिए सामने आया है

Advertisement
पानी की बोतल और मोबाइल टॉर्च से करें पूरा कमरा रोशन (Image Credit-chanda_and_family_vlogs/insta) पानी की बोतल और मोबाइल टॉर्च से करें पूरा कमरा रोशन (Image Credit-chanda_and_family_vlogs/insta)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

पुराने समय में जब बिजली चली जाती थी, तो लोग मोमबत्ती या लैंप का सहारा लेते थे. वक्त के साथ चीजें बदलीं और थोड़ी देर के लिए मोबाइल की टॉर्च ने भी रोशनी का काम संभाल लिया. हालांकि, मोबाइल की टॉर्च से इतनी रोशनी नहीं मिलती कि पूरा कमरा जगमगा जाए.

अब इसी समस्या का आसान और देसी समाधान एक वायरल वीडियो के ज़रिए सामने आया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे मोबाइल की टॉर्च और एक पानी की बोतल की मदद से पूरा कमरा रोशन किया जा सकता है,ठीक वैसे ही जैसे कोई लैंप काम करता है.

Advertisement

पानी की बोटल ट्यूबलाइट जितनी चमकने लगी!

वीडियो में एक महिला प्लास्टिक की पारदर्शी बोतल में पानी भरती है. बोतल पर कोई लेबल नहीं होता जिससे वह पूरी तरह ट्रांसपेरेंट दिखाई देती है. वह बताती है कि जब बिजली चली जाए, तो मोबाइल की फ्लैशलाइट चालू करें और पानी भरी बोतल को मोबाइल की टॉर्च पर रख दें. इसके बाद वह कमरे की लाइट बंद करती है और यह जुगाड़ लाइव दिखाती है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि अंधेरा होते ही यह तरीका बेहतरीन काम करता है और पूरा कमरा ट्यूबलाइट जैसी रोशनी से भर जाता है.

देखें वायरल वीडियो

 

यह वीडियो @chanda_and_family_vlogs नामक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि यह तरीका वास्तव में काम करता है. हालांकि कुछ लोगों ने यह भी पूछा कि अगर उसी वक्त फोन आ गया तो क्या होगा? वहीं कुछ लोगों ने इस देसी जुगाड़ के पीछे का विज्ञान भी समझाने की कोशिश की.

Advertisement

यह कैसे काम करता है:
यह पूरी प्रक्रिया प्रकाश के विज्ञान यानी लाइट रिफ्रैक्शन पर आधारित है. जब मोबाइल की टॉर्च से निकली रोशनी पानी से भरी पारदर्शी बोतल से गुजरती है, तो वह मुड़ती या फैलती है. यह इसलिए होता है क्योंकि प्रकाश हवा, बोतल और पानी के अलग-अलग जरियों से गुजरते हुए दिशा बदलता है. इस प्रोसेस को अपवर्तन कहते हैं याना आसान भाषा में लाइट का साइज बड़ा हो जाता है. पानी भरी बोतल लेंस की तरह काम करती है, जिससे रोशनी फैलकर पूरे कमरे में बिखर जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement