नहीं रहा Doge Meme वाला 'काबोसु', क्रिप्टो से लेकर X के लोगो तक रहा चर्चा में

Doge Meme को इंस्पायर करने वाले लोकप्रिय जापानी कुत्ते काबोसु (Kabosu) की 24 मई को मृत्यु हो गई. काबोसू के मालिक ने ये दुखद खबर एक ब्लॉग की मदद से लोगों को दी है.

Advertisement
डोगे मीम वाला काबोसू डोगे मीम वाला काबोसू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

डोगे मीम (Doge Meme) को इंस्पायर करने वाले लोकप्रिय जापानी कुत्ते काबोसु (Kabosu) की 24 मई को मृत्यु हो गई. वह 19 साल का था. काबोसु के मालिक अत्सुको सातो (Atsuko Sato) ने आज एक ब्लॉग पोस्ट में काबोसु की मृत्यु की घोषणा की.उन्होंने कहा कि 26 मई को  काबोसु के लिए एक विदाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

अत्सुको ने 2008 में शीबा इनु नस्ल के काबोसु को गोद लिया था. पोस्ट में उन्होंने कहा, 'काबोसु, आज 24 मई को सुबह 7.50 बजे गहरी नींद में सो गया. काबोसु अब आराम कर रहा है."हम रविवार, 26 मई को काबो-चान के लिए एक विदाई कार्यक्रम आयोजित करेंगे. यह दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक नरीता शहर के कोत्सु नो मोरी में फ्लावर काओरी में आयोजित किया जाएगा.'
 
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, अत्सुको ने कहा कि काबोसु को 2022 में cholangiohepatitis और chronic lymphoma leukaemia का पता चला था.

Advertisement

शीबा इनु की तस्वीरें 2010 में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और पिछले कुछ सालों में 'डोगे' नामक मीम के रूप में अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती रही हैं. साथ ही 2013 में ये मीम डॉगकॉइन के निर्माण के पीछे इंस्पिरेशन बना - जिसमें क्रिप्टोकरेंसी के लोगो के रूप में काबोसु की तस्वीर इस्तेमाल की गई थी.

प्रारंभ में, यह सिर्फ एक नकली करेंसी थी, लेकिन इसकी लोकप्रियता के चलते कई और कुत्तों पर आधारित क्रिप्टोकरेंसी बनीं. इसके अलावा टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पिछले साल कुछ समय के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) के लोगो को बदलकर भी काबोसु की तस्वीर लगा दी थी. इससे क्रिप्टो की कीमत आसमान छूने लगी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement