कभी-कभी हमारे सामने ऐसी समस्या या असमंजस हालात पैदा हो जाते हैं, जिसको लेकर किसी बुजुर्ग या अनुभवी शख्स से बात करने की जरूरत महसूस होती है. जापान में अकेले रहने वाले लोगों की इस समस्या का भी निदान एक कंपनी कर रही है. ये कंपनी 'ओके ग्रैंडमा' नाम की सर्विस उपलब्ध कराती है.
Odditycentral.com की रिपोर्ट के अनुसार क्लाइंट सर्विसेज नाम की एक जापानी कंपनी है जो सफाई और आवास सेवाओं से लेकर बच्चों की देखभाल और पालतू जानवरों की देखभाल जैसी कई तरह की सुविधा सेवा मुहैया कराती है.
कई तरह की सेवा मुहैया कराती है ये कंपनी
इस कंपनी की अनूठी सेवाएं ही लोगों को उनके बारे में बात करने के लिए प्रेरित करती हैं. ये लोग आपकी ओर से किसी को किसी कार्यक्रम में शामिल करवा सकते हैं, आपकी ओर से माफी मांग सकते हैं और यहां तक कि आपकी नौकरी भी छोड़ सकते हैं ताकि आपको इस अजीब स्थिति से न जूझना पड़े.
उनकी सबसे लोकप्रिय सेवाओं में से एक है 'ओके ग्रैंडमा' सेवा, जो किसी को भी 60 से 94 वर्ष की आयु की किसी महिला या वरिष्ठ नागरिक को 3,300 येन यानी 1900 रुपये प्रति घंटे के शुल्क पर किराए पर लेने की अनुमति देती है.
2012 से वहां प्रचलन में है ये सेवा
ओके ग्रैंडमा, उर्फ ओके ओप्पा-चान, क्लाइंट सर्विसेज की स्थापना के दो साल बाद, 2012 में लॉन्च किया गया था. यह आज भी कंपनी की सबसे लोकप्रिय सेवाओं में से एक है. क्लाइंट सर्विसेज में कार्यरत 100 से ज़्यादा वरिष्ठ नागरिकों के पास समृद्ध जीवन के अनुभव हैं.
कम उम्र के लोगों को गाइड करती हैं ये दादी
इन बुजुर्गों का मानना है कि उनके पास अभी भी समाज के लिए बहुत कुछ योगदान देने की क्षमता है, चाहे वह पारस्परिक कौशल हो या खाना बनाना, या किसी जरूरतमंद की मदद करना. ओके ग्रैंडमा के आधिकारिक पेज पर लिखा है- उम्र की खूबी यह है कि वे छोटी-छोटी बातों से विचलित न हों.
हर घरेलू समस्याओं का इन दादियों के पास होता है हल
किराये पर मिलने वाली ये ग्रैंड मां जरूरतमंदों को उनके घरेलू काम और बच्चों की परवरिश के कौशल, पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ संबंधों बनाए रखने के लिए जरूरी संवाद कौशल, अच्छे-बुरे हालातों को झेलने की क्षमता, गर्मजोशी भरा व्यवहार आदि से जुड़ी चीजें सीखाती हैं. ताकि कम उम्र वाले दंपति छोटे-मोटे रोजमर्रा की परेशानियों से उबर सकें. अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं दादी
चुनने के लिए इतनी सारी दादियां होने के कारण, ग्राहकों को बस अपनी ज़रूरतें बतानी होती हैं. फिर क्लाइंट सर्विसेज उन्हें सही उम्मीदवार उपलब्ध करा देती है. कुछ जापानी दादियां पारंपरिक व्यंजनों की असली रसोइया होती हैं. कुछ घर की सफ़ाई या बच्चों की देखभाल में माहिर होती हैं.
इस सर्विस से जुड़ सकती हैं कोई भी बुजुर्ग महिला
ओके ग्रैंडमा सर्विसेज में अपनी सेवा देने के लिए बुजुर्गों के पास पास कोई विशेष कौशल होना ज़रूरी नहीं है. अगर आपमें सुनने और घरेलू मामलों में सलाह देने या युवाओं को ज़्यादा अनुभवी नजरिया देने का धैर्य है, तो कोई भी कंपनी से जुड़ कर पैसा कमा सकती हैं.
aajtak.in