'RCB नहीं जीती तो पति को तलाक दे दूंगी...' मैच में ऐसा पोस्टर लेकर पहुंची महिला, फोटो वायरल

IPL मैच के दौरान एक ऐसा पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसे पढ़कर एक बार के लिए कोई भी सोचने को मजबूर हो जाए, आखिर हाथ में पोस्टर लिए ये महिला फैन कहना क्या चाह रही है. दरअसल, आरसीबी की एक महिला फैन ने ऐसा वादा किया है कि लोगों की हंसी नहीं रुक रही.

Advertisement
RCB की महिला फैन का वायरल पोस्टर (सोशल मीडिया ग्रैब) RCB की महिला फैन का वायरल पोस्टर (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

आईपीएल मैच के दौरान कई ऐसी चीजें वायरल होती रही हैं, जिसने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब जब आरसीबी फाइनल में पहुंच चुकी है, तो इसकी  एक महिला फैन की पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें एक महिला हाथ में बड़ा सा बैनर लिए दिखीं. इस पर बड़े-बड़े अक्षरों में एक वादा लिखा था-  आरसीबी अगर फाइनल नहीं जीती तो वह अपने पति को तलाक दे देगी. यह मजेदार बैनर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और टीम के प्रशंसक काफी खुश हुए हैं. 

Advertisement

पवेलियन में इस अजीबोगरीब वादे के पोस्टर के साथ खड़ी महिला की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. साथ ही महिला का अपनी टीम को लेकर ऐसे भरोसे की भी काफी चर्चा हो रही है कि आखिर वह इतना बड़ा रिस्क क्या सोचकर ले रही है. इस पूरे घटनाक्रम ने बड़े दिलचस्प ढंग से इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

2016 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) 2016 के बाद पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है. इस वजह से टीम के सपोर्टर्स काफी उत्साहित हैं. ऐसे में आरसीबी के एक महिला फैन की पुरानी फोटो वायरल हो रही है. इसमें वह एक तख्ती लिए हुए है, जिसमें ऐसा वादा किया गया है कि टीम को अपने चाहने वालों के लिए जरूर जीतना चाहिए. जैसा कि इस महिला ने लिखा है. 

Advertisement

चंडीगढ़ में मैच के दौरान नजर आई महिला
आईपीएल के एक मैच के दौरान पवेलियन में लाल साड़ी पहनी एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से इस महिला की हाथ में एक बैनर लिए तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें उसने अपनी टीम के लिए अजीबोगरीब वादा किया है. 

आरसीबी फैन्स का दिखा ऐसा जुनून
आरसीबी की फैन इस महिला ने पीले रंग की के बैनर में लिखा है - आरसीबी अगर 'फाइनल' नहीं जीतेगी तो मैं अपने पति को तलाक दूंगी. नीचे लिखा है  @chiraiya_ho साथ में #KingKohli भी लिखा है. इस पोस्टर को लहराती महिला की तस्वीर और वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. अब इस फनी पोस्टर पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शंस
महिला के इस वादे पर एक यूजर ने लिखा है - तलाक नहीं देना पड़ेगा. हसबैंड खुश है या दुखी इसका पता नहीं. वहीं दूसरे ने लिखा है - अब बताओ इसमें इसके पति की क्या गलती है. वहीं एक अन्य यूजर्स ने भी काफी मजेदार रिएक्शंस दिए हैं. एक ने लिखा है - कोहली देख लें - बात यहां तक आ पहुंची है. अगर इस बार हार गए तो एक जोड़ा अलग हो जाएगा तेरी वजह से. वैसे इतना बड़ा रिस्क किस बात पे लिया जा रहा है, कुछ और भी लिख सकती थी ये. ऐसे ही तमाम मजेदार रिएक्शंस आ रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement