दुनिया में एक से एक खूबसूरत जगहें हैं जहां के ट्रिप के लिए लोग लाखों रुपये खर्च करते हैं. लेकिन कई बार कि अप्रत्याशित जगह पर ऐसी खूबसूरती देखने को मिल जाती है कि यकीन ही नहीं होता. हाल में वायरल हुए इंडोनेशिया के एक स्कूल के वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिखा.
ट्विटर पर @gunsnrosesgirl3 से शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसमें कथित तौर पर एक युवक स्कूल के कैंपस में है. यहां वह किनारे पर बने टिन के शेड से ढंके दो टूटे बाथरूमों के बीच से निकलता है और जैसे ही पीछे जाता है, वहां एक पहाड़ी इलाका नजर आता है. उस पहाड़ से नीचे समुद्र देखने को मिल रहा है जिसका पानी नीला नजर आ रहा है.
ऐसा लग रहा है जैसे यह कोई टूरिस्ट स्पॉट है जिसके लिए लोग लाखों का टिकट करा कर जाते होंगे. इस वीडियो को लोग एक करोड़ से ज्यादा बार देख चुके हैं . लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए हैं. किसी ने कहा कि ये नजारा देखकर छात्र कभी बोर नहीं होते होंगे. वहीं किसी और ने कहा कि- ऐसा स्कूल हो तो किसका पढ़ाई में मन न लगे. हालांकि कई लोगों ने पहाड़ी से बच्चों के गिर जाने की संभावना और रिस्क की बात भी कही है.
aajtak.in