आगे टूटा-फूटा बाथरूम, पीछे छुपा था 'स्वर्ग' सा नजारा! स्कूल का अनोखा VIDEO वायरल

हाल में वायरल हुआ इंडोनेशिया के एक स्कूल के वीडियो हैरान करने वाला है. इसमें एक शख्स स्कूल के टूटे फूटे बाथरूम के पीछे जाता है और देखता है कि पीछे नजारा बिल्कुल स्वर्ग सा सुंदर है.

Advertisement
स्कूल का अनोखा वीडियो वायरल स्कूल का अनोखा वीडियो वायरल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

दुनिया में एक से एक खूबसूरत जगहें हैं जहां के ट्रिप के लिए लोग लाखों रुपये खर्च करते हैं. लेकिन कई बार कि अप्रत्याशित जगह पर ऐसी खूबसूरती देखने को मिल जाती है कि यकीन ही नहीं होता. हाल में वायरल हुए इंडोनेशिया के एक स्कूल के वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिखा.

ट्विटर पर @gunsnrosesgirl3 से शेयर किए  गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसमें कथित तौर पर एक युवक स्कूल के कैंपस में है. यहां वह किनारे पर बने टिन के शेड से ढंके दो टूटे बाथरूमों के बीच से निकलता है और जैसे ही पीछे जाता है, वहां एक पहाड़ी इलाका नजर आता है. उस पहाड़ से नीचे समुद्र देखने को मिल रहा है जिसका पानी नीला नजर आ रहा है.

Advertisement

 ऐसा लग रहा है जैसे यह कोई टूरिस्ट स्पॉट है जिसके लिए लोग लाखों का टिकट करा कर जाते होंगे. इस वीडियो को लोग एक करोड़ से ज्यादा बार देख चुके हैं . लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए हैं. किसी ने कहा कि ये नजारा देखकर छात्र कभी बोर नहीं होते होंगे. वहीं किसी और ने कहा कि- ऐसा स्कूल हो तो किसका पढ़ाई में मन न लगे. हालांकि कई लोगों ने पहाड़ी से बच्चों के गिर जाने की संभावना और रिस्क की बात भी कही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement