मुंबई में विजेता, अबूधाबी से फोन आया- 18.65 करोड़ की लॉटरी लगी है

लॉटरी का नाम सुनते ही हर किसी के जेहन में खुशी की लहर दौड़ जाती है. वैसे कहा भी जाता है कि किस्मत वालों की ही लॉटरी निकलती है. दरअसल भारतीय मूल के एक शख्स ने संयुक्त अरब अमीरात में लॉटरी की एक टिकट खरीदा था, और अब वह रातो-रात करोड़पति बन गया है.

Advertisement
लगातार चौथे महीने UAE की बिग टिकट भारतीयों के नाम (Photo: File) लगातार चौथे महीने UAE की बिग टिकट भारतीयों के नाम (Photo: File)

अमित कुमार दुबे

  • दुबई,
  • 04 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

लॉटरी का नाम सुनते ही हर किसी के जेहन में खुशी की लहर दौड़ जाती है. वैसे कहा भी जाता है कि किस्मत वालों की ही लॉटरी निकलती है. दरअसल भारतीय मूल के एक शख्स ने संयुक्त अरब अमीरात में लॉटरी की एक टिकट खरीदा था, और अब वह रातो-रात करोड़पति बन गया है.

भारतीय मूल के रविंद्र भुल्लर की अबू धाबी में 27 लाख डॉलर (करीब 18.65 करोड़ रुपये) की लॉटरी निकली है. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रविंद्र भुल्लर को ड्रॉ में विजेता घोषित किया गया है.

Advertisement

यह ड्रॉ बुधवार को अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित किया गया था. लेकिन जिस समय भुल्लर की लॉटरी निकली उस वक्त वह मुंबई में थे, इसलिए उन्हें तुरंत इसकी जानकारी नहीं मिल पाई. आयोजकों ने जब भुल्लर की बेटी से संपर्क किया तो बताया गया कि उनके पिता मुंबई में हैं और उनसे एक हफ्ते बाद बात हो पाएगी.

बता दें, बिग टिकट अबूधाबी लॉटरी में लगातार चौथी बार भारतीय का नंबर निकला है. वैसे जब से भुल्लर परिवार को लॉटरी में 18.65 करोड़ रुपये निकलने की खबर मिली है, तब से परिवार में खुशी की लहर है.

इससे पहले फरवरी महीने में भी अबू धाबी में भारतीय मूल के एक व्यक्ति लॉटरी में एक करोड़ दिरहम (यानी 19.45 करोड़ रुपये) जीते थे. प्रशान्त पंडरथिल ने अबू धाबी में 'बिग टिकट' के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदा था. ‘बिग टिकट’ अबू धाबी में नकद पुरस्कार और लक्जरी कारों के लिए सबसे बड़ी और सबसे लंबे समय से चल रही मासिक लॉटरी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement