भारतीय शख्स ने 520 करोड़ में खरीदा NFT, बोला- फ्री में करें डाउनलोड

एक भारतीय Cryptocurrency Entrepreneur विग्नेश सुंदरसन का कहना है कि उन्हें खुशी होगी कि कोई भी शख्स उनके द्वारा 520 करोड़ रुपये में खरीदे गए एनएफटी को मुफ्त में डाउनलोड करें.

Advertisement
Photo- vigneshsundaresan.com Photo- vigneshsundaresan.com

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST
  • भारतीय शख्स ने 520 करोड़ में खरीदा NFT
  • सभी लोग कर सकते हैं मुफ्त में डाउनलोड

एक भारतीय Cryptocurrency Entrepreneur ने चर्चित NFT (Non-fungible token) को 520 करोड़ रुपये देकर खरीदा है. Vignesh Sundaresan का कहना है कि उन्हें खुशी होगी कि कोई भी शख्स उनके खरीदे एनएफटी को मुफ्त में डाउनलोड करे. Vignesh Sundaresan, MetaKovan नाम से भी जाने जाते हैं. 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, विग्नेश ने Beeple (Everydays: the First 5000 Days) नाम से मशहूर NFT को खरीदा है. असल में यह NFT बहुत सारी तस्वीरों का कोलाज है. विग्नेश ने कहा कि NFT की खूबसूरती ये है कि हर आदमी इसे एन्जॉय करता है. बेहद महंगे दाम में Beeple एनएफटी को खरीदने की वजह से विग्नेश की काफी चर्चा हो रही है.

Advertisement

बता दें, इस साल की शुरुआत में अमेरिकी आर्टिस्ट बीपल की इस तस्वीर की डिजिटल फाइल बिकी थी. असल में यह तस्वीर विभिन्न तस्वीरों का डिजिटल कोलाज है. ब्रिटेन की ऑक्शन कंपनी क्रिस्टी के जरिए कोलाज की नीलामी की गई थी. नीलामी के लिए करीब दो हफ्ते तक इस कोलाज को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया था.

NFT से 9 महीने में कमाए 7 करोड़
बता दें, हाल ही में दिल्ली के रहने वाले आर्टिस्ट अृमत पाल सिंह ने करीब 9 महीने में ही 7 करोड़ 42 लाख रुपये ($1 million) की कमाई की थी. 32 साल के अमृत ने फरवरी में ही अपना पहला एनएफटी बनाया था. अमृत 9 साल से डिजाइनर और Illustrator के तौर पर काम कर रहे हैं. आर्ट का एनएफटी बनाकर बेचने की सलाह अमृत के दोस्त ने उन्हें दी थी. फिर उनके NFT की बोलियां लगनी शुरू हो गईं. अमृत ने मलाला यूसुफजई, स्टीव जॉब्स जैसे कई लोगों के कार्टून और 3-डी पोर्ट्रेट बनाए. अमृत का कहना है कि ज्यादातर उन्होंने उन लोगों के पोर्ट्रेट बनाए जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया है. हर NFT की कीमत अलग अलग थी. 

Advertisement

12 साल के बच्चे ने बनाए NFT
यही नहीं, लंदन में रहने वाले 12 साल का बेन्यामिन अहमद ने एक ऐसा NFT (nonfungible token) बनाया, जो चंद मिनट में 37 करोड़ की कमाई कर चुका है. इस समर के दौरान बेन्यामिन ने  Weird Whales समेत दो NFT परियोजनाएं की शुरुआत की, जिससे दो महीनों में ही 400,000 डॉलर (करीब 2.98 करोड़ रुपये) की कमाई हुई. इसी दौरान बेन्यामिन अहमद ने बोरिंग केले कंपनी के डेवलपर्स के साथ मिलकर 8,888 कॉमिक बुक पात्रों का एक NFT कलेक्शन भी बनाया. यह कलेक्शन 18 सितंबर को लॉन्च हुआ और केवल 12 मिनट में बिक गया. क्रिप्टो डेटा प्लेटफॉर्म ड्यून एनालिटिक्स के अनुसार, अब तक इससे 5 मिलियन डॉलर (37 करोड़ रुपये) की कमाई हुई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement