तेज रफ्तार ट्रेन ने ट्रक को मारी ऐसी टक्कर कि उड़ गए परखच्चे, वीडियो देखकर दहल उठे लोग

सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रेन और ट्रक की टक्कर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो इतना डरावना है कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. इसमें दिखता है कि किस तरह तेज रफ्तार ट्रेन ट्रक से टकराती है और पलभर में उसके परखच्चे उड़ जाते हैं. आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला आखिर कहां का है और कैसे हुआ हादसा.

Advertisement
घटना नीदरलैंड के शांत गांव मीटरेन में ब्रेडेस्ट्राट इलाके की है (Photo:Insta/@prorail) घटना नीदरलैंड के शांत गांव मीटरेन में ब्रेडेस्ट्राट इलाके की है (Photo:Insta/@prorail)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

नीदरलैंड में हुए एक भयानक रेल हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई देता है कि किस तरह एक हाई-स्पीड पैसेंजर ट्रेन ने नाशपाती से लदा ट्रक लेवल क्रॉसिंग पर जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चारों तरफ नाशपाती, मलबा और धूल का गुबार फैल गया.

Advertisement

यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे हुआ. घटना नीदरलैंड के शांत गांव मीटरेन में ब्रेडेस्ट्राट  इलाके की है. सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि ट्रक धीरे-धीरे क्रॉसिंग पर चढ़ता है और अचानक ब्रेक लगाकर पीछे करने लगता है, शायद सड़क पर दूसरे वाहनों से बचने के लिए. लेकिन इसी दौरान क्रॉसिंग के लाल-सफेद बैरियर बंद हो जाते हैं और ट्रक फंस जाता है. कुछ ही सेकंड बाद तेज रफ्तार ट्रेन वहां आकर ट्रक को जोरदार टक्कर मार देती है.

चमत्कारिक रूप से बची जानें

इस भयानक टक्कर में ट्रक में सवार सभी पांच लोग घायल हुए, लेकिन चमत्कारिक रूप से उनकी चोटें मामूली बताई जा रही हैं. अभी यह साफ नहीं है कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया या नहीं. वहीं ट्रेन में सवार करीब 200 यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे. सभी यात्रियों को तुरंत निकाला गया और बसों के जरिए डेन बॉश स्टेशन पहुंचाया गया.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

ट्रैक को हुआ भारी नुकसान

ProRail के मुताबिक, हादसे में रेल ट्रैक को बेहद गंभीर नुकसान पहुंचा है. करीब एक किलोमीटर लंबा ट्रैक पूरी तरह उखाड़कर दोबारा लगाया जाएगा. मरम्मत का काम सप्ताहांत तक जारी रहने की संभावना है. फिलहाल उट्रेख्त से डेन बॉश के बीच ट्रेन सेवाएं ठप हैं. गेल्डरमाल्सन से डेन बॉश के बीच भी कोई ट्रेन नहीं चल रही. यात्रियों को आर्नहेम मार्ग से भेजा जा रहा है, जबकि बीच के हिस्से में बस सेवा शुरू की गई है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement