चूड़ी बेचने वाली एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. वीडियो गोवा के Vagator Beach का है. इसमें महिला को फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सुशांत पाटिल नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'और उन्होंने कहा, जिंदगी कैसी भी हो भाई, अच्छे से जीनी आना चाहिए.' वीडियो में महिला बताती है कि वो कब से इस काम को कर रही है.
वो आगे ये भी बताती है कि कोरोना वायरल महामारी के बाद से बीच पर क्या बदलाव आए हैं. ये सब बातें, वो अंग्रेजी में बोलकर बताती है. वागाटोर बीच अपनी काली चट्टानों और प्राचीन पानी के लिए जाना जाता है. ये लंबे समय से गोवा के अधिक भीड़-भाड़ वाले समुद्र तटों से दूर शांति की तलाश करने वाले पर्यटकों के बीच मशहूर है. वीडियो में महिला चूड़ियां और मोती वाला हार बेचते हुए नजर आ रही है. वीडियो में वह अंग्रेजी में समुद्र तट के बदलते हालात के बारे में बताती है.
इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है. इसे 10.94 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. लोग महिला की अंग्रेजी भाषा पर पकड़ से काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि वो बहुत अच्छी तरह से अंग्रेजी बोल रही है. कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि महिला की अंग्रेजी उनसे ज्यादा बेहतर है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इन्होंने ये साबित कर दिया है कि अंग्रेजी सिर्फ एक भाषा है, ज्ञान नहीं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'शिक्षा उस शेरनी का दूध है, जो पियेगा वो दहाड़ेगा.'
aajtak.in