बीच फ्लाइट में पैसेंजर ने तोड़ी प्लेन की खिड़की, दूसरे यात्रियों ने ऐसे किया काबू, Video वायरल

बीच उड़ान में एक यात्री ने प्लेन की खिड़की तोड़ दी. फिर वो हंगामा करने लगा. ये देखकर अन्य पैसेंजर डर गए. तब कुछ यात्रियों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे काबू किया.

Advertisement
पैसेंजर ने विमान में मचाया हंगामा (फोटो - Meta AI) पैसेंजर ने विमान में मचाया हंगामा (फोटो - Meta AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री ने प्लेन की खिड़की तोड़ दी. फिर वो सामने वाली सीट पर मुक्का मारने लगा. इसके बाद आसपास के पैसेंजर ने किसी तरह  पकड़कर उसे  यात्रियों ने जूते के फीते से बांधकर काबू किया. 

मंगलवार रात को डेनवर से ह्यूस्टन की यात्रा के 20 मिनट बाद विमान में गड़बड़ी आ गई. एनवाई पोस्ट के मुताबिक यात्री विक्टोरिया क्लार्क ने बताया कि जब उसने उसकी सीट पर बैठी दूसरी महिला ने फ्लाइट अटेंडेंट से सीट बदलने को कहा तो एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने सामने वाली सीट पर मुक्का मारना शुरू कर दिया.

Advertisement

खिड़की में लात मारकर तोड़ दिया शीशा
जब भयभीत महिला अपनी सीट से उठी, तो उस व्यक्ति ने खिड़की पर लात मारी, जिससे अंदर का प्लेक्सीग्लास कवर पैनल टूट गया. खिड़की को हुए नुकसान से विमान की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं हुआ.  फ्लाइट ह्यूस्टन के बुश इंटरकॉन्टिनेंटल हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गई.

उस व्यक्ति के बगल में और सामने बैठे यात्री संभावित खतरे से बचने के लिए अपनी सीटें छोड़कर चले गए. क्लार्क - जो अपनी तीन साल की बच्ची के साथ यात्रा कर रही थीं - उन्होंने बताया कि उस वक्त आस-पास कोई क्रू मेंबर नहीं दिखा . गलियारे के दूसरी ओर भी फ्लाइट अटेंडेंट अचानक गायब हो गए थे. 

यात्रियों ने किसी तरह पैसेंजर को काबू किया
क्लार्क के अनुसार कुछ देर के लिए सिर्फ मैं और हंगामा कर रहा आदमी ही वहां थे. उन्होंने बताया कि ये देख मैं घबरा गई, मुझे घबराहट का दौरा पड़ने लगा. मैं रोने लगी और मदद के लिए चिल्लाने लगी 'कोई आकर हमारी मदद करो, मुझे बहुत डर लग रहा है.  क्लार्क द्वारा रिकॉर्ड किए गए  वीडियो में दिख रहा कि कुछ साहसी यात्रियों ने हंगामा कर रहे शख्स को काबू किया. 

Advertisement

केएचओयू द्वारा प्राप्त वीडियो के अनुसार, उस शख्स को व्हीलचेयर पर बांधकर हवाई अड्डे पर घुमाया जाता हुआ देखा गया. ह्यूस्टन पुलिस ने उस व्यक्ति का नाम या घटना के पीछे का कारण अभी तक उजागर नहीं किया है. फ्रंटियर एयरलाइंस ने उस व्यक्ति के खिलाफ आरोप दायर नहीं किया है, लेकिन एफबीआई को जांच के लिए बुलाया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement