शराब के नशे में फ्लाइट में डांस करने लगी महिला यात्री... ऐसा बवाल किया कि पुलिस बुलानी पड़ी!

उड़ान भरने की तैयारी जैसे ही पायलट करता है, एक 50 साल की महिला नाचना शुरू कर देती है. बताया जा रहा है कि महिला ने शराब पी हुई थी, महिला अपना ड्रामा जारी रखती है, महिला के इस बुरे व्यवहार की वजह से उसे फ्लाइट से निकाल दिया जाता है.

Advertisement
शराब के नशे में हंगामा करने पर हो सकती है महिला को दो साल की जेल (Photo: AI-Generated) शराब के नशे में हंगामा करने पर हो सकती है महिला को दो साल की जेल (Photo: AI-Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

शराब के नशे में बदतमीजी करना एक महिला को भारी पड़ गया और नतीजा ये हुआ कि पुलिस ने महिला को फ्लाइट से बाहर कर दिया. दरअसल, 50 साल की ये महिला शराब के नशे में फ्लाइट में नाचना शुरू कर देती है. महिला कभी केबिन क्रू की बातों को अनसुना कर देती है तो कभी हंगामा मचा देती है, जिसके बाद महिला को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड की एक महिला जिसकी उम्र 50 साल की है वो जैसी ही फ्लाइट टेक ऑफ करने वाली होती है, नाचना शुरू कर देती है. इस दौरान पायलट उड़ान भरने ही वाला होता है पर न्यूजीलैंड की महिला बवाल मचा देती है.

महिला करने लगती है नाटक

महिला सिडनी से क्वीन्सटाउन की फ्लाइट में बैठी हुई थी. महिला सारे सेफ्टी इंस्ट्रक्शन को  इग्नोर करती जाती है. महिला पर केबिन क्रू पर गाली देने का भी आरोप लगता है, महिला इतने में ही शांत नहीं होती है पायलट जैसे ही उड़ान भरने की तैयारी करने लगता महिला फ्लाइट में नाचना शुरू कर देती.

बवाल के बाद रोकनी पड़ी उड़ान

महिला का बवाल इतना बढ़ जाता है कि पायलट को उड़ान रोकनी पड़ती है. इसके बाद ऑस्ट्रेलियन पुलिस को बुलाया जाता है. ऑस्ट्रेलियन पुलिस जब महिला को समझाने की कोशिश करती है तो महिला पुलिस से भी बहस करने लगती है, और कहना नहीं मानती है. जिसके बाद महिला के इस व्यवहार के लिए उसे फ्लाइट से निकाल दिया जाता है.

Advertisement

शराब पीकर किया था महिला ने हंगामा

ऑस्ट्रेलियन पुलिस का कहना है कि अगर कोई भी शराब पीकर हंगामा करने की कोशिश करता है तो उसे फ्लाइट से निकाल दिया जाएगा. पुलिस बताती है महिला न केवल अपनी सुरक्षा को खतरे में डाल रही थी बल्कि बाकी पैसेंजर को भी इससे खतरा हो सकता था. महिला की वजह से फ्लाइट की उड़ान भरने में काफी देरी हुई थी.

16 हजार डॉलर से ज्यादा का जुर्माना

हालांकि जैसे ही फ्लाइट ने टेक ऑफ किया महिला को पुलिस ने रिहा कर दिया था और महिला को न्यूजीलैंड भी रवाना कर दिया, लेकिन महिला को अपनी हरकत के लिए 16 हजार, 500 डॉलर तक का जुर्माना लग सकता है और 2 साल की जेल भी हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement