Chinese Army Discipline: क्या आपने नोटिस किया है कि Chinese Soldiers की गर्दन हमेशा सीधी रहती है? इसका कारण है ट्रेनिंग के दौरान शर्ट के कॉलर में लगाई जाने वाली पिन, जो झुकते ही चुभती है. जानिए क्यों Chinese सैनिक और Women Soldiers दोनों इस अनोखी ट्रेनिंग से गुज़रते हैं और कैसे यह उन्हें अनुशासन और परेड में परफेक्ट बनाता है.