आठ लोगों के एक परिवार ने होटल को ही अपना घर बना लिया है. ये लोग इसमें बीते 7.5 महीने से रह रहे हैं. रोज किराए के तौर पर 11000 रुपये का भुगतान भी करते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि शायद ही ये लोग कभी होटल को छोड़कर कहीं जाएं.
जिस होटल में ये लोग ठहरे हैं, वहां इन्होंने एक सुइट किराए पर लिया है. जिसमें दो लिविंग रूम और दो ट्विन रूम हैं. इन्हें बिजली, पानी, पार्किंग और हीटिंग का पैसा नहीं देना पड़ता, वो किराए में ही शामिल है.
ऐसा कहा जा रहा है कि अब ये परिवार पूरी जिंदगी इस होटल में रहकर ही बिताने वाला है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला चीन के नानयांग का है. परिवार होटल में 229 दिन से ठहरा हुआ है.
ये खबर एक वीडियो के जरिए सामने आई. जिसे स्थानीय सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. जिसमें ये परिवार एक कमरे में साथ खड़ा दिख रहा है. कमरे में सोफा, टीवी और कुर्सी हैं. इसके अलावा कमरे में कपड़े, खाना और पानी रखा हुआ भी दिख रहा है.
परिवार की Mu Xue नाम की सदस्य ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'आज होटल में हमारे रहने का 229वां दिन है. कमरे का किराया प्रति दिन 1,000 युआन (करीब 11000 रुपये) है.
आठ लोगों का हमारा परिवार बहुत अच्छे से रहता है. हमें यहां रहकर खुशी महसूस होती है, इसलिए हम अपना बाकी जीवन होटल में बिताने की ही योजना बना रहे हैं.' उसने कहा कि होटल लंबे समय तक ठहरने वालों के लिए विशेष ऑफर देता है.
उसने बताया कि परिवार के पास छह संपत्ति हैं और पैसे की कोई कमी नहीं है. लेकिन इस तरह रहने से पैसा बच रहा है. साथ ही सुविधाजनक भी है. यहां रहकर खुशी मिल रही है. इसलिए बाकी की जिंदगी होटल में रहने की ही योजना है.
कुछ इंटरनेट यूजर्स को रहने का ये तरीका हैरान करने वाला लगा. वहीं कई ने इसका मजाक बनाया. तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ये व्यवस्था परिवार के सदस्यों के लिए असुविधाजनक हो सकती है.
चीन के रियल एस्टेट सूचना प्लैटफॉर्म Anjuke के अनुसार, शंघाई में दो कमरों वाले एक अपार्टमेंट का औसत किराया जरूरी चीजों को हटाकर प्रति माह 20,000 युआन (करीब 2,37,281 रुपये) पहुंच गया है.
दूसरी तरफ होटल में ठहरने का खर्च प्रति माह कुल 30,000 युआन (करीब 3 लाख रुपये) है, जिसमें सब कुछ शामिल है, जैसे बिजली, पानी.
aajtak.in