'मैं IPS हूं... 95% सिर्फ झूठ बोलता हूं...' वर्दी पहन ये क्या बोला शख्स! वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल होता रहता है. अब ऐसे आईपीएस वायरल हो रहे हैं, जो 95 प्रतिशत झूठ बोलते हैं. जानते हैं आखिर कौन हैं ये शख्स?

Advertisement
95 प्रतिशत झूठ बोलता है ये आईपीएस (सोशल मीडिया ग्रैब) 95 प्रतिशत झूठ बोलता है ये आईपीएस (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

इंटरनेट की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ दिलचस्प वीडियो, शॉर्ट्स, रील्स और फोटोग्राफ्स शेयर किये जाते हैं. इनमें से कुछ वायरल भी हो जाते हैं. कुछ इतना अधिक दिलचस्प होते हैं कि उनपर न चाहते हुए भी नजर टिक ही जाती है. ऐसा ही एक रील वृंदावन के इस आईपीएस की वायरल हो रही है. 

इंस्टाग्राम पर @yayin_shukla नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें टेक्स्ट लिखा है सिर्फ 95 प्रतिशत झूठ बोलता हूं. नीचे लिखा है - वृंदावन में इनसे मिलें, बहुत ही मस्त इंसान है. टाइम का पता नहीं चलेगा. वहीं कैप्शन दिया है - इतना झूठ बोल पाता हूं.

Advertisement

देखें वीडियो - 

शख्स ने बताई IPS होने के पीछे की असलियत 
वीडियो बनाने वाला जब शख्स से पूछता है कि पुलिस की वर्दी पहनकर क्यों घूम रहे हो. इस पर तुमने तीन स्टार भी पेन से बना लिया है. इस पर वह शख्स कहता है - हां मेरे पास मार्कर है. फिर वह बताता है कि मैं आईपीएस हूं, येस. मेरा नाम है इच्छा पूरण श्रीवास्तव, इच्छा का आई, पूरण का पी और श्रीवास्तव का एस. आईपीएस तो हूं मैं. 

खुद को बताया लायर
जब वीडियो बनाने वाला पूछता है कि तुम्हारे बारे में अफवाहें उड़ रही हैं कि तुम झूठ बोलते हो, इस पर आईपीएस जवाब देता है - आई एम लॉयर, तब उसे कहा जाता है लॉयर नहीं लायर. वह बड़े ही दिलचस्प अंदाज में फिर जवाब देता है और लॉयर की इंग्लिश में स्पेलिंग बताते हुए कहता है येस मैं लायर हूं. 

Advertisement

अंत में वह बताता है कि हां मैं झूठ बोलता हूं. जब पूछा जाता है कितना प्रतिशत? इस पर वह बताता है सिर्फ 5 प्रतिशत सच बोलता हूं. बाकि मैं झूछ ही बोलता हूं. वह हंसकर बताता है कि मैं 95 प्रतिशत झूठ बोलता हूं. उसका अंदाज इतना निराला है कि कोई भी बार-बार उसके 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement