Best Eid Wishes in Hindi: 'आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कुबूल हो जाए...', ईद के त्योहार पर अपनों को भेजें ये खास मैसेज

भारत में इस साल 06 जून को ईद-उल-अजहा मनाई जा रही है. चांद का दीदार होते ही सभी एक दूसरे को चांद मुबारक और ईद मुबारक कहकर बधाई देते हैं. आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को इन शानदार मैसेज से ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.

Advertisement
Best Eid Wishes 2025 Best Eid Wishes 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

Happy Eid-ul-Adha 2025 Wishes: आज देशभर में बकरी ईद यानी ईद-उल-अजहा की रौनक दिखाई दे रही है. मुसलमानों का यह प्रमुख पर्व कुर्बानी और त्याग का प्रतीक माना जाता है. सुबह की नमाज़ के बाद लोग एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. बाजारों में चहल-पहल है और घरों में खास पकवान बनाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया और मैसेज के ज़रिए लोग अपनों को ईद की शुभकामनाएं भेज रहे हैं. इस मौके पर हर तरफ भाईचारे, मेल-जोल और खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. इस खास त्योहार पर आप भी अपनों को नीचे दिए गए मैसेज भेजकर ईट की मुबारकबाद दे सकते हैं.

Advertisement

> समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक 

> तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
आप सभी को ईद मुबारक.

> आगाज ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी रखे रोजे, उन सब के लिए
अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है
ईद मुबारक.

> जिन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक.

> रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement