'टेक्नोलॉजिया!' पुराने टायर से बना डाला 'देसी AC', गर्मी से राहत का ऐसा जुगाड़ देख हर कोई रह गया दंग!

पुराने टायर से बना डाला 'देसी AC', गर्मी से राहत का ऐसा जुगाड़ देख हर कोई रह गया दंग!

Advertisement
पुराने टायर से शख्स ने बना डाला देसी AC (Image Credit-@RealTofanOjha) पुराने टायर से शख्स ने बना डाला देसी AC (Image Credit-@RealTofanOjha)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

गर्मी जैसे-जैसे शिद्दत पर पहुंच रही है, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर ऐसे देसी जुगाड़ सामने आ रहे हैं जो हैरान करने वाले हैं. हर कोई गर्मी से राहत पाने के लिए अपने-अपने तरीके आजमा रहा है, लेकिन इस बार जो देसी इनोवेशन वायरल हुआ है, उसने वाकई कमाल कर दिया है.

एक शख्स ने पुराने MRF टायर और कूलर पैड की मदद से ऐसा स्टैंड फैन तैयार कर दिया है, जो सिर्फ चलता ही नहीं बल्कि ठंडी हवा भी देता है. खास बात ये है कि इसमें कोई हाई-टेक सिस्टम नहीं, सिर्फ देसी तकनीक का कमाल है.सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इस ‘जुगाड़ू AC’ की तारीफ करते नहीं थक रहे.

Advertisement

इस देसी इनोवेशन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे घर में मौजूद सामान से ही तैयार किया गया है. पुराने टायर का ढांचा, कूलर पैड की लेयर और एक सिंपल स्टैंड फैन—बस इतना ही काफी था इस शानदार जुगाड़ को तैयार करने के लिए.

देखें वायरल वीडियो

जैसे-जैसे तापमान आसमान छूने लगा है, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर गर्मी से राहत पाने के देसी जुगाड़ वायरल होने लगे हैं. लोग बिना एसी या कूलर के, घर की मामूली चीजों से ऐसे इनोवेशन कर रहे हैं जो देखने में भले ही अजीब लगें, लेकिन ठंडक देने में किसी आधुनिक मशीन से कम नहीं है. ऐसा ही एक और जुगाड़ भी देखिए.


वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि ड्राइवर ने ऑटो के दरवाजों पर कूलर की जाली फिट की है, और अंदर बैठने के लिए एक पंखा और पानी की स्प्रे बोतल का इस्तेमाल किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement