रंग लाई 10 साल की मेहनत, CA बनने की खुशी में पिता के गले लगकर रोई बेटी, इमोशनल Video वायरल

सोशल मीडिया पर एक कामयाबी का जश्न जोर-शोर से मनाया जा रहा है. यह सफलता है एक लड़की की जिसने दस साल की कड़ी मेहनत के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा को पास किया है.

Advertisement
Image Grab-Social Media Image Grab-Social Media

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

सोशल मीडिया पर एक कामयाबी का जश्न जोर-शोर से मनाया जा रहा है. यह सफलता है एक बेटी की, जिसने एक दशक की कड़ी मेहनत के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा को पास किया है.

अपनी सफलता को अमिता ने लिंकडिन पर साझा किया था. उनकी ये पोस्ट देखते-देखते वायरल हो गई. बता दें कि कुछ दिनों पहले इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. खबरों के मुताबिक, अमिता के पिता चाय बेचते हैं.

Advertisement

प्रजापति ने एक वीडियो साझा किया जिसमें पिता उनकी सफलता की खबर सुनकर भावुक हो उठे. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रजापति अपने पिता को गले लगाते हुए और खुशी के आंसू बहाकर रो रही हैं.

देखें वीडियो

अमृता ने लिंक्डइन पर अपनी पूरी कहानी बताई है. उन्होंने लिखा- पापा, मैं सीए बन गई. 10 साल लग गए. आंखों में सपना लिए हर रोज खुद से पूछती थी, क्या ये सपना कभी सच होगा? आज, 11 जुलाई 2024, यह सपना सच हो गया. हां, सपने सच होते हैं. लोग कहते थे कि क्यों करवा रहे हो इतना बड़ा कोर्स, तुम्हारी बेटी नहीं कर पाएगी, क्योंकि मैं औसत छात्रा थी. लेकिन पापा के यकीन और मेरे समर्पण ने मुझे आज यह मुकाम दिलाया है.

अमृता और उनके पिता के गले लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. लोग उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. अमृता की पोस्ट लिंक्डइन पर तेजी से वायरल हो गई है, जिसमें 1.6 लाख से ज्यादा रिएक्शन और लगभग 9,000 कमेंट्स मिले हैं.

Advertisement

एक लिंक्डइन यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आपकी कहानी एक परी की कहानी जैसी है. नई राह आपको असीमित खुशी और अनंत उपलब्धियों की ओर ले जाए. आपके पिता का गर्व उन सभी दिलों में जगाई गई रोशनी की झलक है जिन्हें यकीन है मेहनत से लकीरों को बदला जा सकता है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement