खतरनाक रोमांटिक डिनर! कपल ने फैंसी डाइनिंग के चक्कर में पार की हद, VIDEO

वायरल वीडियो का सेटअप किसी फोटो शूट जैसा है जिसमें एक कपल की डिनर टेबल हवा में तार पर लगाई जा रही है. ये सब कुछ गहरी खाई के ऊपर लटके तार के ऊपर किया जा रहा है.

Advertisement
फोटो- instagram@avioneta_divertida फोटो- instagram@avioneta_divertida

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

आजकल लोग एडवेंचर के नाम पर कुछ भी करने लगे हैं. सोशल मीडिया और वीडियो को लिए लोग जान का जोखिम डालने से भी नहीं चूकते. हाल में रोमांस के नाम पर ऐसी ही बेवकूफी करते एक कपल का वीडियो वायरल हुआ है.

इस वीडियो में सेटअप किसी फोटो शूट जैसा है और एक कपल की डिनर टेबल हवा में तार पर लगाई जा रही है. ये सब कुछ गहरी खाई के ऊपर लटके तार के ऊपर किया जा रहा है.यानी लड़का लड़की, टेबल चेयर से खाना तक सब कुछ हवा में लटका है. ये रोमांटिक डिनर हो या फिर फोटो शूट, दोनों की केस में खतरनाक और जानलेवा है.

Advertisement

वीडियो में आगे दिख रहा है कि मौके पर मौजूद लोग इस नजारे को अपने मोबाइल फोन में कैद कर रहे हैं. ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद से, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसपर ढेरों कमेंट किए. लोगों ने लिखा- रोमांस के लिए  जान दोगे क्या? वहीं एक अन्य ने लिखा- ये क्या बेवकूफी है, फोटो के लिए कोई इतना बड़ा रिस्क लेता है भला. वहीं एक और यूजर ने लिखा- ये सोशल मीडिया जनरेशन कोई भी बेवकूफी किए जा रही है.

कई लोगों ने कपल का जोड़े का सेफ्टी बेल्ट या हार्नेस की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- "क्या ये लोग पागल हैं? क्या होगा अगर मेज और कुर्सियां ​​पलट जाएं." एक अन्य ने लिखा- यह देखना दिलचस्प है कि लोग एक अच्छी तस्वीर के लिए किस हद तक जाते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement