आजकल लोग एडवेंचर के नाम पर कुछ भी करने लगे हैं. सोशल मीडिया और वीडियो को लिए लोग जान का जोखिम डालने से भी नहीं चूकते. हाल में रोमांस के नाम पर ऐसी ही बेवकूफी करते एक कपल का वीडियो वायरल हुआ है.
इस वीडियो में सेटअप किसी फोटो शूट जैसा है और एक कपल की डिनर टेबल हवा में तार पर लगाई जा रही है. ये सब कुछ गहरी खाई के ऊपर लटके तार के ऊपर किया जा रहा है.यानी लड़का लड़की, टेबल चेयर से खाना तक सब कुछ हवा में लटका है. ये रोमांटिक डिनर हो या फिर फोटो शूट, दोनों की केस में खतरनाक और जानलेवा है.
वीडियो में आगे दिख रहा है कि मौके पर मौजूद लोग इस नजारे को अपने मोबाइल फोन में कैद कर रहे हैं. ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद से, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसपर ढेरों कमेंट किए. लोगों ने लिखा- रोमांस के लिए जान दोगे क्या? वहीं एक अन्य ने लिखा- ये क्या बेवकूफी है, फोटो के लिए कोई इतना बड़ा रिस्क लेता है भला. वहीं एक और यूजर ने लिखा- ये सोशल मीडिया जनरेशन कोई भी बेवकूफी किए जा रही है.
कई लोगों ने कपल का जोड़े का सेफ्टी बेल्ट या हार्नेस की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- "क्या ये लोग पागल हैं? क्या होगा अगर मेज और कुर्सियां पलट जाएं." एक अन्य ने लिखा- यह देखना दिलचस्प है कि लोग एक अच्छी तस्वीर के लिए किस हद तक जाते हैं.
aajtak.in