सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलो के लिए लोग किसी भी हद से गुजर जा रहे हैं. कोई स्टंट करके जान जोखिम में डाल रहा है तो कोई बीच सड़क पर बेवकूफी करने से भी नहीं हिचकिचा रहा. हाल में एक शख्स ने टिकटॉक पर व्यूज के लिए जो किया वह हैरान करने वाला था. खुद के एक्सट्रीम ईटर बताने 23 साल के Nichola Kratka फ्लोरिडा के कंटेंट क्रिएटर हैं.
थोड़ी ही देर में हुआ ये हाल
हाल में एक झील से उसने एक मछली पकड़ी. ये जानते हुए कि मछली पैरासाइट्स, केचुओं से भरी हुई और संक्रमित है, निकोला ने इसे फेंकने की जगह खाने का फैसला किया. नतीजा ये हुआ कि थोड़ी ही देर में उसे खतरनाक असर हुआ. उसे पेट में दर्द, दस्त, मतली और कमजोरी जैसे रिएक्शन का अनुभव होने लगा.
'मैं एक्सट्रीम ईटिंग जारी रखूंगा'
संक्रमित मछली खाते हुए वायरल होने की उम्मीद में उसने खुद को ऐसा करते हुए कैमरा से शूट भी किया. हालत ये हुई कि उसे तुरंत अस्पताल जाकर इलाज कराना पड़ा लेकिन फिर भी, निकोला ने कहा कि उसे "कोई पछतावा नहीं" है. निकोला ने एक फॉलो-अप टिकटॉक वीडियो में अपने फॉलोअर्स से कहा, "मैं बेवकूफ हूं, मैं झूठ नहीं बोलूंगा, यह पूरी तरह से मेरी गलती थी. मैं डॉक्टर के पास गया और उसने कहा कि इसकी पूरी संभावना है कि मेरे अंदर टेपवर्म या किसी प्रकार का पैरासाइट हैं. मैं बिना रुके बाथरूम जा रहा हूं, पेट दर्द से कराह रहा हूं.'' उन्होंने कहा, '' लेकिन इसके साथ ही मुझे कोई पछतावा नहीं है. जब तक मैं जीवित हूं मैं एक्सट्रीम ईटिंग जारी रखूंगा."
आंख या सिर में घुस गए कीड़े तो...
निकोला क्रैटका ने खुलासा किया कि डॉक्टर ने उसे कई तरह की डीवॉर्मिंग दवाएं दीं है, क्योंकि उन्हें ठीक से पता नहीं था कि उसने किस तरह के कीड़ों को खा लिया है. कुछ कीड़े दौरे ला सकते हैं और मांसपेशियों को नुकसान पहुंचाते हैं, और ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें कीड़े मरीज की आंख या यहां तक कि उनके मस्तिष्क में चले गए, जिससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हुईं हैं. निकोला ने ये सब कुछ वायरल होने के लिए किया था और वह इसमें सफल भी हुआ. उसे अपने स्टंट के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को ध्यान मिला, लेकिन व्यूअर्स के रिएक्शन ज्यादातर निगेटिव रहे. बहुत लोगों ने उसे बहुत बड़ा बेवकूफ करार दिया.
aajtak.in