Viral होने के लिए खा ली 'घिनौनी' चीज, सुन लिया तो पकड़ लेंगे माथा

फ्लोरिडा के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए सारी हदें ही पार कर दीं. उसने एक ऐसी चीज खा ली जो उसके लिए जानलेवा हो सकती थी. जिसने भी टिकटॉक के लिए उसकी इस हरकत को जाना वह घिना गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Freepik) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Freepik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलो के लिए लोग किसी भी हद से गुजर जा रहे हैं. कोई स्टंट करके जान जोखिम में डाल रहा है तो कोई बीच सड़क पर बेवकूफी करने से भी नहीं हिचकिचा रहा. हाल में एक शख्स ने टिकटॉक पर व्यूज के लिए जो किया वह हैरान करने वाला था. खुद के एक्सट्रीम ईटर बताने 23 साल के  Nichola Kratka फ्लोरिडा के कंटेंट क्रिएटर हैं.

Advertisement

थोड़ी ही देर में हुआ ये हाल

हाल में एक झील से उसने एक मछली पकड़ी. ये जानते हुए कि मछली पैरासाइट्स, केचुओं से भरी हुई और संक्रमित है, निकोला ने इसे फेंकने की जगह खाने का फैसला किया. नतीजा ये हुआ कि थोड़ी ही देर में उसे खतरनाक असर हुआ. उसे  पेट में दर्द, दस्त, मतली और कमजोरी जैसे रिएक्शन का अनुभव होने लगा.

'मैं एक्सट्रीम ईटिंग जारी रखूंगा'

संक्रमित मछली खाते हुए वायरल होने की उम्मीद में उसने खुद को ऐसा करते हुए कैमरा से शूट भी किया. हालत ये हुई कि उसे तुरंत अस्पताल जाकर इलाज कराना पड़ा लेकिन फिर भी, निकोला ने कहा कि उसे "कोई पछतावा नहीं" है. निकोला ने एक फॉलो-अप टिकटॉक वीडियो में अपने फॉलोअर्स से कहा, "मैं बेवकूफ हूं, मैं झूठ नहीं बोलूंगा, यह पूरी तरह से मेरी गलती थी. मैं डॉक्टर के पास गया और उसने कहा कि इसकी पूरी संभावना है कि मेरे अंदर टेपवर्म या किसी प्रकार का पैरासाइट हैं. मैं बिना रुके बाथरूम जा रहा हूं, पेट दर्द से कराह रहा हूं.'' उन्होंने कहा, '' लेकिन इसके साथ ही मुझे कोई पछतावा नहीं है. जब तक मैं जीवित हूं मैं एक्सट्रीम ईटिंग जारी रखूंगा."

Advertisement
Credit: Nichola Kratka

आंख या सिर में घुस गए कीड़े तो...

निकोला क्रैटका ने खुलासा किया कि डॉक्टर ने उसे कई तरह की डीवॉर्मिंग दवाएं दीं है, क्योंकि उन्हें ठीक से पता नहीं था कि उसने किस तरह के कीड़ों को खा लिया है. कुछ कीड़े दौरे ला सकते हैं और मांसपेशियों को नुकसान पहुंचाते हैं, और ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें कीड़े मरीज की आंख या यहां तक ​​कि उनके मस्तिष्क में चले गए, जिससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हुईं हैं. निकोला ने ये सब कुछ वायरल होने के लिए किया था और वह इसमें सफल भी हुआ. उसे अपने स्टंट के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को ध्यान मिला, लेकिन व्यूअर्स के रिएक्शन ज्यादातर निगेटिव रहे. बहुत लोगों ने उसे बहुत बड़ा बेवकूफ करार दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement