'परियों की कहानी जैसे घर...', सोशल मीडिया पर छाई पुल पर बसी बस्ती, जानें क्या है खास

दुनियाभर में पुलों के ओर छोर पर छोटी मोटी दुकानें दिख जाती हैं लेकिन पुल के ऊपर ऐसा कुछ करने के बारे में भला कौन ही सोचता है. लेकिन चीन के एक शहर में तो पुल के ऊपर पूरी बस्ती ही बसी हुई है. नीचे नदी बह रही है और आस पास पहाड़ हैं. हाल में बिजनेस टाइकून हर्ष गोयंका ने इसको लेकर एक वीडियो शेयर किया तो ये और भी सुर्खियों में आ गई.

Advertisement
पुल पर बनी बस्ती पुल पर बनी बस्ती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

इन दिनों एक बस्ती सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. हाल में बिजनेस टाइकून हर्ष गोयंका ने इसको लेकर एक वीडियो शेयर किया तो ये और भी सुर्खियों में आ गई. दरअसल ये बस्ती आम जमीन पर नहीं बल्कि एक नदी के ऊपर खड़े पुल पर बनी हुई है. इस पुल पर बनी बस्ती के नीचे से खूबसूरत नदी बह रही है तो चारों ओर हरियाली से भरे पहाड़ भी नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

'यहां रहने के बारे में सोचिए...'

चीन के चोंगकिंग में ये बस्ती अपने तरह की पहली बस्ती है जिसमें पूरे पुल पर लाइन से रंग बिरंगे घर बने हुए हैं. हर्ष गोयंका ने हाल में इस बस्ती एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और लिखा- यहां रहने के बारे में सोचिए. ये वीडियो बेहद खूबसूरत है. एक के बाद एक लाइन से बने रंग बिरंगे घर और उनके नीचे बहती नदी. मानो कोई बहुत महंगा होटल हो. हर्ष गोयंका का ट्वीट करना था कि लोगों ने धड़ाधड़ कमेंट करना शुरू कर दिया. 

'परियों की कहानी जैसे घर'

कुछ लोग इस टाउनशिप को परियों की कहानी जैसा बता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि घर बनाने को जमीन मिलना इतना मुश्किल हो गया है तो क्या करें बेचारे लोग. एक शख्स ने लिखा- ये शानदार है लेकिन बस पिलर मजबूत होने चाहिए ताकि ये घर किसी दिन गिर न जाएं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- यहां रहना किसी एडवेंचर से कम नहीं है और इनकी खिड़कियों से दिखने का व्यू तो जबरदस्त होगा. एक ने लिखा- ऐसी जगह छोटा सा घर हो तो महल की क्या जरूरत?

Advertisement

शहर में हैं 13000 से अधिक पुल

चीन  डेली की रिपोर्ट के अनुसार 400 मीटर लंबे ब्रिज पर बनी ये टाउनशिप टूरिस्टों के लिए खास आकर्षण है.  चोंगकिंग के पहाड़ी शहर में 13,000 से अधिक पुल हैं। कई पुल जो पहले यूजलेस थे, उन्हें पॉकेट पार्कों, खेल के मैदानों, मनोरंजन के मैदानों, पैदल मार्गों और शहर में पार्किंग लॉट्स में बदल दिया गया है। पुल और रेल ट्रांसपोर्ट चोंगकिंग की दो खास पहचान रहे हैं। अब शहर के लोगों ने अपने संसाधनों का उपयोग करके पुलों कों ऊपर और नीचे अनोखे तरीके से बदल दिया है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement