धोखा न दें पति, इसलिए बीवियों को मिल रही 'खास ट्रेनिंग', यहां चल रहा अनोखा कैंप

चीन में मध्यम आयु वर्ग की पत्नियों के लिए 'सेक्स अपील ट्रेनिंग कैंप' चल रहे हैं ताकि उनके पति उन्हें धोखा न दें. बड़ी संख्या में महिलाएं इस कैंप में भाग भी ले रही हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

दुनिया में बायफ्रेंड गर्लफ्रेंड या पति पत्नी के रिश्ते में अक्सर किसी एक की ओर से धोखे के मामले सामने आते हैं. ऐसे में धोखा खाए इंसान के लेकर कई बार ये तर्क भी दिया जाता है कि तुम्हारे अंदर ही कोई कमी होगी जो उसे धोखा देना पड़ा. धोखा खाई महिलाओं को तो खासकर ऐसा सुनने को मिल जाता है. हालांकि, ये बेहद गलत तर्क है लेकिन चीन में तो इससे भी एक कदम आगे की चीज चल रही है. यहां बीवियों के लिए खास कैंप खोले गए हैं.

Advertisement

चीन में 'सेक्स अपील ट्रेनिंग कैंप'

चीन में मध्यम आयु वर्ग की पत्नियों के लिए 'सेक्स अपील ट्रेनिंग कैंप' चल रहे हैं ताकि उनके पति उन्हें धोखा न दें. बीते जुलाई में, महिलाओं का एक ग्रुप दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए झेजियांग प्रांत के पूर्वी शहर हांगझू में बुलाया गया, जिसमें प्रत्येक पार्टिसिपेंट से 2,999 युआन (यूएस $ 420- लगभग 35 हजार रुपये) की फीस ली गई. 

'काले स्टॉकिंग्स पहनकर आएं औरतें'

इस कार्यक्रम का एड करने वाले एक पोस्टर में कहा गया है: 'सेक्स अपील एक महिला द्वारा अपने जीवन पर कंट्रोल रखने का तरीका है.' यह नजरिया पारंपरिक चीनी मान्यताओं के विपरीत है, जो सेक्स को मुख्य रूप से प्रजनन के लिए एक संवेदनशील और निजी मामला मानते हैं. पोस्टर के अनुसार- इस कैंप में महिलाओं को काले स्टॉकिंग्स के साथ फॉर्म-फिटिंग चोंगसम पहनना कंपल्सरी था.
 
ऑनलाइन सोर्सेज से पता चला कि इसमें शामिल होने वाली ज्यादातर महिलाएं 35 से 55 साल की थीं. नाम न बताने की शर्त पर कार्यक्रम में शामिल हुई एक 54 साल की महिला ने बताया कि वह में अपने बेटे के क्लासमेट के लिए फील करने लगी थी और तभी उसे उसके घटते अट्रैक्शन के बारे में अहसास हुआ.

Advertisement

पहुंची कई महिलाएं

एक अन्य हाउसवाइफ थी जो अपने पति की बेवफाई का पता चलने के बाद तलाक की संभावना का सामना कर रही थी. इसके अलावा, यहां पहुंची एक सिंगल मदर ने बताया कि कैसे उसके पूर्व पति ने उसे छोड़ दिया था और उनकी सेविंग भी ले गया  था. पोस्टर पढ़ने के बाद वे ट्रेनिंग कैंप की ओर आकर्षित हुई. पोस्टर में लिखा था- अपनी शादी में जुनून जगाएं, अपनी सेक्स लाइफ को पुनर्जीवित करें.

उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग ने उन्हें अपना सेल्फ वेल्यू खोजने में मदद की और उन्हें यह विश्वास करने के लिए प्रोत्साहित किया कि मिडल एज की महिलाएं शक्तिशाली और आकर्षक हो सकती हैं. चीनी सोशल मीडिया ने बताया कि कैंप का आयोजन सेक्स अपील अकादमी नामक कंपनी द्वारा किया गया था. महिला ट्रेनर्स ने दावा किया कि उन्होंने ट्रेनिंग के लिए सेक्स में स्पेशलाइज्ड चिकित्सक रखे थे.

'गलत मर्दों को सुधारने की जगह...'

यहां एल्वेस के नाम के अन्य ट्रेनर के डॉयिन पर 120,000 फॉलोअर्स हैं. हालांकि, आधिकारिक चीन सेक्सोलॉजी एसोसिएशन की वेबसाइट पर सेक्स अपील अकादमी या उसके ट्रेनर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. सोशल मीडिया पर लोग इस कैंप का विरोध कर रहे हैं और इसे गैरकानूनी बिजनेस बता रहे हैं. कई लोगों ने कहा- गलत मर्दों को सुधारने की जगह महिलाओं की ही यहां सुधारा जा रहा है. ये बेहद गलत है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement