आखिर क्यों इस देश के पुरुष हो रहे मेकअप के दीवाने? महिलाओं को छोड़ा पीछे

इस देश में युवा पुरुष डेटिंग पर जाने से पहले अब मेकअप और मेकओवर करा रहे हैं. पुरुषों को मेकअप सर्विस देने में बढ़त आई है. पुरुष अब अपने रंग और आइब्रो को लेकर अधिक सजग हो रहे हैं.

Advertisement
पुरुषों के बीच मेकअप का चलन तेजी से बढ़ रहा है (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) पुरुषों के बीच मेकअप का चलन तेजी से बढ़ रहा है (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

Shilpa

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

महिलाओं के मेकअप करने और मेकओवर के बारे में सभी को पता है. इसका अच्छा खासा मार्केट है. दुनिया भर की महिलाएं खुद को अच्छा दिखाने के लिए मेकअप के अलावा प्लास्टिक सर्जरी तक कराने से पीछे नहीं हट रहीं. लेकिन एक देश में स्थिति काफी बदलती दिख रही है. यहां पुरुषों के बीच मेकअप का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है.

Advertisement

इसकी बढ़त इतनी अधिक है कि उन्होंने महिलाओं को पीछे छोड़ दिया है. इसके पीछे की वजह में कहा जा रहा है कि पुरुष महिलाओं को लुभाने के लिए अब इस तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं.

इससे उनके रोमांटिक पार्टनर को अपने प्रति आकर्षित करने के चांस बढ़ जाते हैं. हम यहां जिस देश की बात कर रहे हैं, वो चीन है. इस देश में युवा पुरुष डेटिंग पर जाने से पहले अब मेकअप और मेकओवर करा रहे हैं.

एक रिपोर्ट में Toutiao न्यूज के हवाले से लिखा है कि पुरुषों की युवा पीढ़ी अब इस बात पर ज्यादा ध्यान दे रही है कि वो दिखती कैसी है. इसी वजह से डेट पर जाने से पहले पुरुष मेकओवर करा रहे हैं. 

इस देश में लूनर न्यू ईयर को ब्लाइंड डेट्स के लिए सही समय माना जाता है. इस दौरान पुरुषों को मेकअप सर्विस देने में बढ़त आई है.

Advertisement

सिचुआन प्रांत में रहने वाले मेकअप आर्टिस्ट जियाओदान का कहना है कि केवल कन्सलटेशन की फीस ही 200 युआन (करीब 2300 रुपये) तक बढ़ गई है. जो कभी 60 युआन (करीब 691 रुपये) हुआ करती थी.

हैरानी की बात ये है कि मेकअप सर्विस की सबसे अधिक मांग ग्रामीण इलाकों में हो रही है. खासतौर पर जियांग्शी प्रांत में. यहां घर के बुजुर्ग घर के सिंगल पुरुषों के लिए एक दिन में एक से अधिक ब्लांइड डेट का प्रबंध करते हैं.

जियाओदान कहते हैं, 'कौन पहले इंप्रेशन के बारे में नहीं जानता? आजकल अधिकतर पुरुष मेकअप को पसंद कर रहे हैं. लूनर न्यू ईयर की हफ्ते भर लंबी छुट्टियों में मेरी पुरुषों को मेकअप करने की अपॉइंटमेंट फुल रही हैं. मुझे रोज कम से कम दो क्लाइंट्स को सर्विस देनी होगी.'

गुआंगदोंग प्रांत की मेकअप आर्टिस्ट कोको ने भी कहा कि उनका शेड्यूल भी काफी बिजी है. बीते महीने उन्होंने 36 पुरुषों का मेकअप किया. फरवरी की बुकिंग भी पूरी तरह फुल है.

कोको कहती हैं कि पुरुष अब अपने रंग और आइब्रो को लेकर अधिक सजग हो रहे हैं. तो कुछ बालों को दोबारा स्टाइल कराने को कहते हैं. कोको कहती हैं, 'मेकअप करने से उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता है.'

वो कहती हैं कि उनका एक 31 साल का वांग नाम का क्लाइंट कपड़े और हेटर स्टाइल का चुनाव करने में गलती कर रहा था. अब वो हेयरकट के बाद काफी खुश है.

Advertisement

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों से पता चला है कि 2018 में चीन में 24 करोड़ सिंगल लोग थे. 20 से 49 साल के सिंगल पुरुषों की संख्या समान आयु वर्ग की सिंगल महिलाओं की तुलना में कहीं अधिक थी.

चाइना स्टैटिस्टिक्स ईयरबुक 2022 के अनुसार, साल 2022 में शादी करने वाले लोगों की संख्या घटकर 6.83 मिलियन हो गई, जो 2021 से लगभग 803,000 कम है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement