इंसानों जैसा ये क्या? पानी में तैरती इस चीज को देखने दूर दूर से आ रहे हैं लोग, PHOTO वायरल

Human Face Fish: इस मछली की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इसमें देखा गया कि उसका चेहरा इंसानों की तरह दिख रहा है. मछली झील के किनारे पानी पर तैरती दिखी थी. तभी किसी ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया.

Advertisement
मछली का इंसान जैसा चेहरा देख डरे लोग (तस्वीर- सोशल मीडिया) मछली का इंसान जैसा चेहरा देख डरे लोग (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

इंसान और जानवर के चेहरे में जमीन आसमान का अंतर होता है. इस बीच एक मछली की तस्वीर सामने आई है, जिसे देखते ही लोग हैरानी जता रहे हैं. इसमें उसका चेहरा इंसान जैसा दिख रहा है. ये दिखने में बेहद ही अजीब बात है. इससे पहले नोरी नाम का एक कुत्ता वायरल हुआ था. उसका चेहरा इंसान जैसा अधिक और जानवर जैसा कम लग रहा था.

Advertisement

अब ऐसे ही एक और जीव ने इंटरनेट को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर भी लोग इसे लेकर बातें कर रहे हैं. लेकिन ये जीव जमीन पर नहीं बल्कि पानी में रहने वाला है. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, मामला चीन की एक झील का बताया जा रहा है.

तस्वीर में देखा जा सकता है कि मछली का चेहरा जीव जैसा कम और इंसान जैसा अधिक लग रहा है. दक्षिणी चीन के कुनमिंग के पास एक गांव में आए शख्स ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया. इसका वीडियो चीन के स्थानीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीबो पर वायरल है. ऐसा कहा जा रहा है कि घटना 2019 की है. लेकिन अब एक बार फिर चर्चा में है.  

तस्वीर में मछली को झील के किनारे पर तैरते हुए और पानी के ऊपर अपना सिर दिखाते हुए देखा जा सकता है. मछली के सिर पर आंखों की तरह दिखने वाले काले धब्बे थे, नाक के किनारों से मिलती-जुलती दो रेखाएं हैं.  

Advertisement

वीडियो में एक महिला को यह कहते सुना जा सकता है, 'मछली परी में बदल गई है.' लोगों ने इस वीडियो पर काफी हैरानी जताई है. एक यूजर ने कहा, 'ये डरावना है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इसे खाने की हिम्मत कौन करेगा?' यही वीडियो बाद में एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी वायरल हो गया. यहां भी लोगों ने इस पर अपनी खूब प्रतिक्रिया दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement