'खुद इस्तीफा दें कर्मचारी, इसलिए कंपनी ने चली खतरनाक चाल', 14 रिजाइन के बाद खुला राज

चीन की एक कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ऑफिस को अचानक पहाड़ों में शिफ्ट कर दिया गया ताकि लंबी दूरी के कारण कर्मचारी खुद नौकरी से इस्तीफा दे दें. लोगों के इस्तीफा देते ही कंपनी वापस शहर में शिफ्ट हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Unsplash) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Unsplash)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

कई बार लोग दावा करते हैं कि उनकी कंपनी ने लोगों को काम से निकालने के लिए उनके काम में बेकार की गलतियां निकालनी शुरू कर दीं या फिर उन्हें किसी बहाने से परेशान करने की कोशिश की गई ताकि वे खुद इस्तीफा दे दें. लेकिन चीन के शांक्सी प्रांत में एक कंपनी को लेकर जो दावा किया जा रहा है वह कुछ ज्यादा ही हैरान करने वाला है. 

Advertisement

पहाड़ी क्षेत्र में शिफ्ट कर दिया ऑफिस

कथित तौर पर शीआन शहर में स्थित एक एडवर्टाइजिंग कंपनी ने अपने ऑफिस को बहुत लिमिटेड ट्रांसपोर्ट ऑप्शन वाले ग्रामीण पहाड़ी क्षेत्र में शिफ्ट कर दिया है. कंपनी छोड़ चुके पूर्व कर्मचारियों के आरोपों के अनुसार ये सब इसलिए किया गया कि कर्मचारी परेशान होकर खुद नौकरी छोड़ दें और कंपनी को उन्हें निकालने की भरपाई भी न देनी पड़े. चांग नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि कंपनी ने उन्हें सूचित किया कि उन्हें क्विनलिंग माउनटेन में एक नए ऑफिस के लिए डेली ट्रेवल करना होगा. इसमें एक तरफ से कम से कम दो घंटे का समय जाएगा. जिनके पास अपनी गाड़ी नहीं हो उनके लिए और भी मुसीबत है क्योंकि इलाके में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बहुत सीमित है.

एक तरफ की दूरी 2 घंटे, किराया 663 रुपये और 3 km पैदल

Advertisement

चांग ने कहा, 'ऑफिस की लोकेशन  बदलने के बाद से बिना अपनी गाड़ी वाले कर्मचारियों को हर तीन घंटे में चलने वाली बस पर डिपेंड रहना पड़ता था और फिर ऑफिस तक पहुंचने के लिए पहाड़ी रास्तों से होकर तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था.' उन्होंने कहा कि नजदीकी रेलवे स्टेशन से टैक्सी की सवारी की लागत लगभग 60 युआन ($8- 663 रुपये) थी और कंपनी ने ट्रांसपोर्ट चार्ज वहन करने से इनकार कर दिया था.

टॉयलेट जैसी बेसिक फेसिलिटीज भी नहीं

कथित तौर पर नई लोकेशन न केवल दूर थी, बल्कि वहां बेसिक फेसिलिटीज का भी अभाव था, जिससे महिला कर्मचारियों को पब्लिक टॉयलेट का यूज करने के लिए निकटतम गांव में जाना पड़ता था. इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या भी इसे असुरक्षित बनाती है, खासकर अंधेरे के बाद. लेकिन कर्मचारियों की कई शिकायतों के बावजूद, मैनेजमेंट ने कुछ भी करने से इनकार कर दिया.

14 कर्मचारियों के इस्तीफे के 4 दिन बाद...

नतीजा ये हुआ कि 20 में से 14 कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया. लेकिन दावे के अनुसार अजीब ये है कि इस्तीफों के ठीक 4 दिन बाद ही कंपनी वापस शहर में शिफ्ट कर दी गई और नए कर्मचारियों की खोज करने लगी. अब इस्तीफा दे चुके कर्मचारी अपने पूर्व बॉस पर बिना कोई मुआवज़ा दिए उन्हें नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर करने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

कहानी के वायरल होने के बाद, एडवर्टाइजिंग कंपनी भी दावों का खंडन करने के लिए सामने आई. उसने कंपनी की इमेज खराब करने के लिए पूर्व कर्मचारियों पर मुकदमा करने की धमकी दी है. कंपनी का कहना है शहर में सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट का किराया अधिक था, और नए ऑफिस का रेनोवेशन किया जा रहा था. हम एक होमस्टे भी चला रहे थे, इसलिए हम अस्थायी रूप से एक सप्ताह के लिए वहां चले गए थे और कुछ नहीं. हालांकि, पूर्व कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कहा गया था कि कंपनी सालभर तक पहाड़ों पर ही काम करेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement