200 फीट लंबा, 100 फीट चौड़ा... यहां जमीन के नीचे मिला 4000 साल पुराना खूबसूरत महल!

ऐसा माना जाता है कि यह संरचना प्राचीन निर्माण तकनीकों का उपयोग करके बनाई गई थी, जिसमें चूने, चाक या मिट्टी जैसी कच्ची सामग्री का उपयोग किया जाता है.

Advertisement
महल से जुड़ी बहुत सी खास बातें सामने आईं (तस्वीर- Xinhua) महल से जुड़ी बहुत सी खास बातें सामने आईं (तस्वीर- Xinhua)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

एक प्राचीन शहर में पुरातत्वविदों को ऐसी चीज मिली है, जिससे हर कोई हैरान रह गया. यहां इन्हें 4000 साल पुराना महल मिला है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, ये बड़ी खोज मध्य चीन के हेनान प्रांत में शिनमी के पुरातात्विक स्थल पर विशेषज्ञों ने की है. इससे पहले भी एक अन्य प्राचीन चीनी शहर को एक झील के तल पर पूरी तरह संरक्षित पाया गया था.

Advertisement

इंडिपेंडेंट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, अब शिनमी शहर में जो संरचना मिली है, वो एक प्राचीन शहर के तौर पर जाना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इसका निर्माण जिया राजवंश के दौरान लगभग 2070-1600 ईसा पूर्व के बीच किया गया था. वहीं जिया को लेकर कहा जाता है कि वह इतिहास में पहला चीनी राजवंश है. शिनमी शहर कई साल पहले खोजा गया था और यह झेंशुई नदी के पूर्वी तट पर मौजूद है, ये जगह लगभग 17 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली हुई है.

इसका विश्लेषण अब भी हो रहा था. जिसके बाद यहां की प्राचीन बस्ती के भीतर विशेषज्ञों को अब 4000 साल पुराने महल के अवशेष मिले हैं. इसमें महल की नींव समेत कई अन्य चीजों का पता चला है. जिससे ये आसानी से अनुमान गाया जाना आसान है कि महल कैसा दिखा करता था. ऐसा माना जाता है कि यह संरचना प्राचीन निर्माण तकनीकों का उपयोग करके बनाई गई थी, जिसमें चूने, चाक या मिट्टी जैसी कच्ची सामग्री का उपयोग किया जाता है. 

Advertisement

महल 200 फीट लंबा, 100 फीट चौड़ा और 19,000 वर्ग फीट से अधिक में फैला है. पुरातत्वविदों को यहां बड़े बड़े होल्स भी मिले. विशेषज्ञों की टीम के प्रमुख ली बो ने कहा, 'हमारा मानना है कि नींव महल के परिसर से संबंधित रही होगी, जिसमें दक्षिण और उत्तर में छत, पूर्व और पश्चिम में मठ और केंद्र में एक यार्ड था.' विशेषज्ञों को उम्मीद है कि ये खोज जिया राजवंश में महलों की उत्पत्ति और निर्माण के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करने में मदद कर सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement