4वीं मंजिल से कूदने जा रही थी युवती, लेडी सब-इंस्पेक्टर ने ऐसे बचाई जान, वीडियो वायरल

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को भीतर तक झकझोर दिया है. यहां एक महिला पुलिसकर्मी वक्त रहते एक युवती के लिए फरिश्ता बनकर सामने आई और उसकी जान बचा ली.

Advertisement

प्रमोद माधव

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को भीतर तक झकझोर दिया है. यहां एक महिला पुलिसकर्मी वक्त रहते एक युवती के लिए फरिश्ता बनकर सामने आई और उसकी जान बचा ली.

यहां 27 साल की युवती ने कथित तौर पर प्रेम संबंधों में समस्याओं के चलते 4वीं मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन वक्त रहते पहुंची महिला पुलिसकर्मी ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे बचा लिया. इस रेस्क्यू का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

यह घटना चेन्नई के माम्बलम इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवती, जिसका नाम मीना बताया गया है, हाल ही में हुए रिश्ते में टूटने से परेशान थी. उसने पहले अपनी कलाई काटी और फिर घर की खिड़की की मुंडेर पर बैठकर आत्महत्या की कोशिश की.

फोन पर बात कर रही थी, तभी पहुंची महिला सब-इंस्पेक्टर
परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पोंडी बाजार थाने से जुड़ी सब-इंस्पेक्टर मीरा सबसे पहले मौके पर पहुंचीं. उन्होंने देखा कि मीना 4वीं मंजिल की खिड़की पर बैठी है और किसी से फोन पर बात कर रही है.

देखें वीडियो

मीरा ने तुंरत उसके माता-पिता से उसका मोबाइल नंबर लिया और उसे कॉल कर शांतिपूर्वक बातचीत शुरू की। बातचीत करते हुए मीरा तेजी से चौथी मंजिल तक पहुंचीं, जहां फायर और रेस्क्यू टीम की मदद से उन्होंने मीना के कमरे का दरवाज़ा तोड़ा और सीधे खिड़की तक पहुंचकर मीना को कूदने से पहले पकड़ लिया.

Advertisement

इलाज के लिए भर्ती, हालत स्थिर
मीना को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. मीना स्नातक हैं और घटना के बाद से डॉक्टरी निगरानी में हैं.

वीडियो वायरल, मीरा की बहादुरी को सलाम
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सब-इंस्पेक्टर मीरा को मीना को बचाते हुए देखा जा सकता है. लोग उन्हें 'रियल लाइफ हीरो' कहकर सराहना कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement