भारतीय इंजीनियर अलग प्रजाति के! कंपनी CEO ने कहा- थोड़ी छुट्टी ले लो तो बोला- सर, मेरा शरीर...

हाल में Arrow के संस्थापक और सीईओ रोशन पटेल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक इसी पर एक एग्जामपल देकर बताया कि कैसे कभी-कभी हम काम के चलते खुद को समय देना भूल जाते हैं. उन्होंने एक कर्मचारी के साथ अपनी चैट शेयर की.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

कॉरपोरेट क्षेत्र के लगभग सभी कर्मचारी हद से ज्यादा काम करने और काम के बोझ तले दबे होने की बात करते हैं. कई लोग किसी प्रोजेक्ट की तैयारी या डेडलाइन से पहले काम को पूरा करने की कोशिश में देर रात दफ्तर में समय बिताते हैं. 
काम हममें से कई लोगों के जीवन का अहम है. हालांकि, अगर आप वर्क और पर्सनल लाइफ में बैलेंस नहीं बना पाते हैं तो कई बार परेशानियां हो सकती हैं. 

Advertisement

हाल में Arrow के संस्थापक और सीईओ रोशन पटेल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक इसी पर एक एग्जामपल देकर बताया कि कैसे कभी-कभी हम काम के चलते खुद को समय देना भूल जाते हैं. साथ ही उन्होंने इंजीनियर्स के काम करने के तरीके पर भी मजे लिए हैं. पटेल ने एक्स पर एक चैट शेयर की जिसमें वह अपने एक कर्मचारी से कहते हैं- 'हे मैंने देखा कि तुमने काफी समय से अपने लिए ब्रेक नहीं लिया है. मैं चाहूंगा कि तुम थोड़ा ब्रेक लो, तुमको जरूरत है.'

पहले तो बॉस की ओर से ऐसा मैसेज आना ही हैरान करता है लेकिन कर्मचारी का जवाब तो और भी यकीन से परे है. वह कहता है- 'मुझे कोई ब्रेक नहीं चाहिए सर, मेरा शरीर कंपनी के लिए 'प्रोडक्ट मार्केट फिट' खोजने के लिए समर्पित है.'इस पोस्ट के कैप्शन में पटेल ने मजे लेते हुए लिखा-' भारतीय इंजीनियर अलग ही प्रजाति हैं.'

Advertisement

शेयर किए जाने के बाद से, पोस्ट को चार मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 75,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने कहा, 'एलोन मस्क ऐसे कर्मचारी को खोज रहे हैं.' एक अन्य ने कहा, 'ऐसे लोग वास्तव में हैं. एक बार मैंने एक कंसल्टेंसी में काम किया था जहां मेरी टीम के अधिकांश लोग भारतीय थे. वे पिसकर काम करते हैं.'

एक यूजर ने कहा- 'अगर आप उसके व्यंग्य को नहीं समझ पाए तो आपने भारतीय इंजीनियरों के साथ काफी काम नहीं किया है.'एक ने कहा- कई लोग इस टॉक्सिक भी कह सकते हैं.एक अन्य ने लिखा- इतनी बड़ी बात नहीं है क्योंकि दफ्तर आपके वर्क लाइफ बैलेंस का ठेका नहीं लेता.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement