मां चल बसीं-पिता ने घर से निकाला, नानी के पास रहकर बेटी कर गई 10वीं टॉप, VIDEO

CBSE 10th Result: एक वीडियो में श्रीजा की नानी कहती हैं कि श्रीजा के जन्म के 4 साल बाद ही उसके सिर से मां का साया हट गया था. मां के गुजरने के बाद पिता ने भी उसका साथ छोड़ दिया और दूसरी शादी रचा ली. श्रीजा अपने नाना-नानी के घर पल-बढ़ी. वहीं रहकर उन्होंने पढ़ाई की और अब दसवीं में बिहार टॉप कर इतिहास रच दिया. 

Advertisement
CBSE 10th रिजल्ट में श्रीजा ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए CBSE 10th रिजल्ट में श्रीजा ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • नानी ने सुनाई श्रीजा के संघर्ष की कहानी
  • पिता ने दूसरी शादी कर ली थी

CBSE बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट घोष‍ित कर दिया है. बिहार की रहने वाली श्रीजा ने 10वीं की परीक्षा में राज्य में टॉप किया है. उन्होंने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं. सोशल मीडिया पर श्रीजा के संघर्षों की कहानी वायरल हो रही है, जिसे सुनकर हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है.  

एक वीडियो में श्रीजा की नानी बताती हैं कि श्रीजा के जन्म के 4 साल बाद ही उसके सिर से मां का साया हट गया था. मां के गुजरने के कुछ समय बाद पिता ने भी उसे घर से निकाल दिया और दूसरी शादी रचा ली. श्रीजा अपने नाना-नानी के घर पल-बढ़ी. वहीं रहकर उन्होंने पढ़ाई की और अब दसवीं में बिहार टॉप कर इतिहास रच दिया. 

Advertisement

कभी श्रीजा से मिलने नहीं आए पिता

श्रीजा की नानी कहती हैं कि उसके पिता ने दूसरे शादी करने के बाद कभी बच्चों का मुंह नहीं देखा. वो कभी बेटी से मिलने नहीं आए. लेकिन आज उन्हें पछतावा हो रहा होगा. आज जो जश्न उनके घर पर हो रहा है, वो श्रीजा के पिता के यहां पर हो सकता था. श्रीजा की उपलब्धि पर नानी बेहद खुश हैं. वो कहती हैं- हम तो पाल लिए, अब वो पछताएगा. 

 
जाहिर तौर पर श्रीजा ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद जमकर मेहनत की और आज वह सभी के लिए एक रोल मॉडल बन गई हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. 

ट्विटर यूजर मनोहर चौधरी ने लिखा- होनहार बिरवान के होत चिकने पात. श्रीजा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पीजे मिश्रा लिखते हैं- भगवान करें कि श्रीजा अपने जीवन में इतना आगे बढ़े कि उनको छोड़ने वाले और ज्यादा पछताएं. सरिता कौशिक कहती हैं- श्रीजा उन लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं जो जीवन में हताश हो जाते हैं. 

Advertisement

अजित नाम के यूजर ने लिखा- श्रीजा के मामा-मामी और नाना-नानी को दंडवट प्रणाम. बरुन लिखते हैं- नानी की बात और श्रीजा का चेहरा दोनों देखने के बाद आंखों में आसूं भर आए. यूजर्स ने श्रीजा को बिहार टॉप करने पर खुलकर बधाई दी है. लोगों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement