कैमरा ऑन किया, फिर भाग गई... और इस वीडियो को मिले 3 करोड़ व्यूज! लोग भी हैरान

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. लोग सोच रहे हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या खास है, जो इसे इतने ज्यादा व्यूज मिल गए. ना कोई डांस, ना कोई टैलेंट दिखाया गया, फिर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.

Advertisement
बस कैमरा ऑन कर भागी महिला, वीडियो को मिल गए 30 मिलियन व्यूज-(Image Credit-@khushivideos) बस कैमरा ऑन कर भागी महिला, वीडियो को मिल गए 30 मिलियन व्यूज-(Image Credit-@khushivideos)

aajtak.in

  • ,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

सोशल मीडिया पर क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. कई बार मेहनत से बनाए गए वीडियो भी ध्यान नहीं खींच पाते, वहीं कभी-कभी साधारण चीजें रातों-रात वायरल हो जाती हैं. इसके पीछे का रहस्य क्या अब तक कोई नहीं समझ पाया.

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. लोग सोच रहे हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या खास है, जो इसे इतने ज्यादा व्यूज मिल गए. ना कोई डांस, ना कोई टैलेंट दिखाया गया, फिर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में दिखता है इंस्टाग्राम हैंडल @khushivideos1m 19 अक्टूबर को पोस्ट किया था. इसके कैप्शन में लिखा- 30 मिलियन से अधिक व्यूज के लिए आप सभी का शुक्रिया.

देखें वीडियो

क्या है वीडियो में
वीडियो की शुरुआत में पीले सूट में एक युवती दिखाई देती है, जो सड़क पर कैमरा सेट करती है. कैमरा रखने के बाद वह मुड़ती है और तेजी से दौड़ने लगती है. ना कोई डांस, ना कोई एक्सप्रेशन, न कोई खास एक्टिंग, बस पूरे वीडियो में वह लगातार भागती रहती है. वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बजता है, 'तू रूठा तो रूठ के इतनी दूर चली जाऊंगी...'

'मैं भी अपनी प्रॉब्लम से ऐसे ही भागता हूं,'

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने कहा-कम से कम मोबाइल तो लेने आ जाओ तो किसी और ने दिल्ली की अपनी यादें ताजा करते हुए लिखा,-जब मैं दिल्ली में था, ऐसा ही भागा करता था. एक और यूजर ने वीडियो में पड़े एक कबूतर की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा-व्यूज का सारा क्रेडिट उस लेटे हुए कबूतर को जाता है. किसी ने कमेंट करते हुए लिखा- मैं भी अपनी प्रॉब्लम से ऐसे ही भागता हूं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement