सोशल मीडिया पर एक युवक ने अपनी ब्रेकअप स्टोरी शेयर की. उसने दावा कि गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद उसे 25000 रुपये मिले. युवक का कहना है कि गर्लफ्रेंड ने पहले उसे धोखा दिया, इसलिए 'हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड' (Heartbreak Insurance Fund) के तहत उसे ये राशि मिली.
दरअसल, युवक और युवती ने आपसी सहमति से ब्रेकअप की स्थिती आने पर 'हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड' का आइडिया निकाला था. इसके तहत दोनों एक ज्वाइंट अकाउंट में 500 रुपये हर महीने जमा करते थे. तय हुआ था कि जो पहले धोखा खाएगा उसे ये सारा पैसा मिल जाएगा.
ट्विटर यूजर प्रतीक आर्यन ने अपने ट्वीट में बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें दो साल बाद धोखा दे दिया, इसलिए 'हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड' में जमा किए गए 25000 रुपये उसे मिले. सोशल मीडिया पर प्रतीक का ये ट्वीट वायरल हो गया. इसे 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
'25 हजार मिले क्योंकि गर्लफ्रेंड ने मुझे धोखा दिया'
प्रतीक ने अपने ट्वीट में लिखा- मुझे 25 हजार रुपये इसलिए मिले क्योंकि मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे धोखा दिया. जब हमारा रिश्ता शुरू हुआ तो हमने एक ज्वाइंट अकाउंट में हर महीने 500 रुपये जमा करना शुरू किया था और एक रूल बनाया था कि जो भी धोखा खाएगा, वह पूरे पैसे ले जाएगा. इसे 'हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड' नाम दिया गया था.
एक अन्य ट्वीट में प्रतीक ने कहा- लड़कियां क्यों सोचती हैं कि उन्हें रिलेशनशिप में हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड का लाभ मिल सकता है. यह नीति केवल वफादार लोगों के लिए है.
यूजर्स बोले- 'कमाल का आइडिया सर जी'
प्रतीक के ट्वीट पर सैकड़ों यूजर्स ने रिएक्ट किया. एक ने लिखा- कमाल का आइडिया सर जी, दूसरे ने कहा- कपल के बीच ऐसा बिजनेस आइडिया पहली बार देखा. तीसरे ने पूछा- इतनी धनराशि का क्या करेंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसी स्कीम भी होती है क्या?
aajtak.in