'ब्लड रेन' यानी खूनी बारिश शब्द सुनकर ऐसा लगता है जैसे खून की बारिश की बात की जा रही हो. अभी ब्रिटेन को लेकर कहा जा रहा है कि यहां खूनी बारिश हो सकती है. स्थानीय मीडिया में इसे लेकर काफी चर्चा भी हो रही है. लेकिन ये खूनी बारिश आखिर है क्या? अब इस बारे में जान लेते हैं.
बारिश के सोमवार से होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, ब्रिटेन में हर साल ये बारिश होती है. इसे खूनी बारिश इसके रंग के कारण कहा जाता है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ये ऐसी बारिश होती है, जिसमें कुछ मात्रा में धूल भी मिल जाती है. ये धूल आमतौर पर सहारा रेगिस्तान से आती है. इससे बारिश का रंग बदल जाता है.
सामान्य तौर पर जो धूल दिखती है, वो पीले या भूरे रंग की होती है. जब ये कम मात्रा में बादलों में मिले, तो बारिश भी सामान्य ही होती है.
अंतर तभी पता चलता है, जब बारिश का पानी सूख जाए और लोगों की कार या शीशे के ऊपर धूल की परत जमा मिले.
वहीं खूनी बारिश में अगर लाल कण अधिक मात्रा में मिले हों, या गाढ़े हों, तो यह बारिश के वक्त भी लाल रंग की ही दिखती है.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक मार्को पेटाग्ना ने कहा, 'उत्तरी अफ्रीका में हाल ही में आए धूल भरे तूफानों के बाद, आने वाले दिनों में ब्रिटेन को प्रभावित करने के लिए सहारा की धूल उत्तर की ओर आ रही है.
हो सकता है कि आप अपनी कार को धोना बंद करना चाहें. और सूर्योदय और सूर्यास्त का आनंद लें.' ये जानकारी ऐसे वक्त पर दी गई है, जब ब्रिटेन में जनवरी का अब तक का सबसे गर्म दिन 19.6C दर्ज किया गया है.
इसी वजह से ब्रिटेन में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
aajtak.in