'एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था...' जब पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गाया गाना

मधेपुरा के पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस बार वह एक गाना गाकर सुर्खियों में आ गए हैं.

Advertisement
जन अधिकार पार्टी के मुखिया हैं पप्पू यादव (फोटो क्रेडिट - फेसबुक/पप्पू यादव) जन अधिकार पार्टी के मुखिया हैं पप्पू यादव (फोटो क्रेडिट - फेसबुक/पप्पू यादव)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • जन अधिकार पार्टी के मुखिया हैं पप्पू यादव
  • देश में प्यार करने के माहौल को लेकर की टिप्पणी

पूर्व सांसद और बिहार के राजनेता पप्पू यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वे 'एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था... एक ऐसी लड़की थी....' गाना गुनगुनाते नजर आते हैं. हालांकि, वीडियो क्लिप में वे देश में प्यार करने की स्थिति पर टिप्पणी करते भी नजर आते हैं.

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव वीडियो में कहते सुनाई देते हैं- प्यार करने देगा #@#$ ये देश तब ना किसी से... ई कोन कंट्री में फंसल हैं... प्यार का नामोनिशान नहीं है... प्रेम है ही नहीं... कहां फंस गए #@#$

Advertisement

इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने टिप्पणी भी की है. कई लोगों ने लिखा है कि उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही है. लेकिन कई लोगों ने गालियों के इस्तेमाल पर आपत्ति जाहिर की.

अनिल विद्यार्थी ने लिखा- साहब! ये वहीं देश, समाज हैं जहां लोग प्रेम, प्यार छुपकर करते हैं और क्रोध, हिंसा व नफरत खुलेआम जाहिर किए जाते हैं! वहीं, ट्विटर यूजर कौशल ने लिखा- इस वीडियो में बनावटी कुछ भी नहीं है! वहीं, संतोष ने कमेन्ट किया- @pappuyadavjapl को कोई इस देश में प्यार नहीं करने दे रहा है... वो हिंदुस्तान में फंस गए हैं... आख़िर किस प्यार की आप बात कर रहे हैं पप्पू जी....

बता दें कि राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, जन अधिकार पार्टी के मुखिया हैं. वह मधेपुरा से सांसद रह चुके हैं. बिहार की राजनीति में वह काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन चर्चा में रहते हैं. पप्पू यादव को अपने बाहुबली वाली छवि के लिए भी जाना जाता है.

Advertisement

पप्पू यादव का कोसी क्षेत्र में बड़ा प्रभाव माना जाता है. सुपौल, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया जिले के सीमांचल क्षेत्रों में वह खासे लोकप्रिय हैं. वह बिहार के सभी इलाकों में काफी एक्टिव भी दिखते हैं. बिहार में बाढ़ से लेकर कोरोना और चमकी बुखार, लोगों के बीच जा-जाकर पप्पू यादव उनकी समस्याएं सुनते रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement