बस एक फोटो हुई वायरल... फिर सड़क पर झाड़ू लगाने वाली 2 बच्चों की मां बन गई मॉडल

बैंकॉक की सड़कों पर स्वीपर का काम करने वाली 28 साल की महिला रातोंरात वायरल सनसनी बन गई. रेंडमली ली गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर ऐसी छाई की उसे मॉडलिंग के ऑफर आने लगे. अब वह एक सफल मॉडल बन चुकी हैं.

Advertisement
बैंकॉक की स्ट्रीट स्वीपर बनी मॉडल (सोशल मीडिया ग्रैब) बैंकॉक की स्ट्रीट स्वीपर बनी मॉडल (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

बैंकॉक में एक रूसी फोटोग्राफर ने सड़क पर झाड़ू लगा रही एक युवती की फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद वह इस कदर वायरल हो गई, कि सफाईकर्मी महिला रातोंरात अपने देश में सोशल मीडिया सनसनी बन गई. इसके बाद उसे विभिन्न प्रतिष्ठित ब्रांडों के साथ मॉडलिंग ऑफर आने लगे.

नोप्पाजीत मीन सोमबूनसे की गरीबी से अमीरी तक का सफर किसी फिल्म की कहानी की तरह है. उसकी यह कहानी पिछले महीने तब शुरू हुई जब दो बच्चों की 28 वर्षीय सिंगल मदर को बैंकॉक की सड़कों पर रूसी फोटोग्राफर शिमोन रेजचिकोव ने देखा.

Advertisement

सड़क पर झाड़ू लगाते रूसी फोटोग्राफर ने खींची थी फोटो
मीन सड़क सफाई कर्मचारी के रूप में अपना काम कर रही थी और उसने यह भी नहीं देखा कि कब रेजचिकोव, उसकी प्राकृतिक सुंदरता से मंत्रमुग्ध होकर, दूर से उसकी तस्वीर ले ली. बाद में वह उसे फोटो दिखाने और उसकी सुंदरता की सराहना करने के लिए उसके पास गया. 

फोटो लेने और मीन से बातचीत करने का वीडियो टिकटॉक पर हुआ वायरल
उसने पूरे घटनाक्रम को अपने फोन से फिल्माया और बाद में इसे अपने टिकटॉक पर पोस्ट कर दिया. टिकटॉक पर ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो गया. इसके बाद लोग इस युवा सड़क सफाई कर्मचारी की सुंदरता से इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि  उनके बारे में अधिक से अधिक जानने की कोशिश करने लगे.  कुछ ही समय में मीडिया आउटलेट्स और मॉडलिंग एजेंसियों ने उससे संपर्क करना शुरू कर दिया.

Advertisement

अचानक से थाई मीडिया की सुर्खियों में छा गई मीन
थाई मीडिया आउटलेट्स के साथ कई साक्षात्कारों के दौरान, नोप्पाजीत सोमबूनसे ने कहा कि वह लगभग एक साल से सड़क सफाईकर्मी के रूप में काम कर रही थी और अपनी नौकरी से बहुत खुश थी. उसने यह भी आश्चर्य व्यक्त किया कि हर किसी की अचानक उसमें दिलचस्पी बढ़ गई थी. 

एक मेकअप आर्टिस्ट ने फ्री में किया मेकओवर
उसने कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि रेजचिकोव के साथ उसकी आकस्मिक मुलाकात पर ऐसी प्रतिक्रिया मिलने लगेगी. लेकिन यह तो बस शुरुआत थी.अपनी वायरल प्रसिद्धि के परिणामस्वरूप, मीन को प्रसिद्ध थाई मेकअप कलाकार चटचाई पीनफैपिचार्ट, जिन्हें नोंग चैट के नाम से बेहतर जाना जाता है, ने एक निःशुल्क मेकओवर सत्र में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया.

मेकओवर वाली तस्वीर भी हो गई वायरल
वहां उन्होंने स्ट्रीट स्वीपर को थाई फिल्म आर्ट ऑफ द डेविल 2 (लॉन्ग खोंग) के चरित्र पैनोर के वास्तविक जीवन संस्करण में बदल दिया. नोंग चैट के मेकओवर किए मीन की प्रोफेशनल तस्वीरें एक बार फिर वायरल हो गईं, जिससे 28 वर्षीय महिला थाईलैंड में अचानक से सबसे चर्चित लोगों में से एक बन गई.

स्वीपर की नौकरी छोड़ने का लिया फैसला
मीन ने नोंग चैट के ब्रॉइट कॉस्मेटिक्स ब्रांड के लिए मॉडलिंग की और अन्य ब्रांड्स और मार्केटिंग एजेंसियों ने सहयोग के लिए उनसे संपर्क किया. उन्होंने हाल ही में घोषणा की कि वह अपने नए करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सड़क सफाईकर्मी के रूप में अपनी नौकरी छोड़ रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement