'अंदर से मन अच्छा नहीं लग रहा', अगस्त के लांग वीकेंड में छुट्टी के बहाने तैयार, Memes

वीकेंड के आस पास कोई छुट्टी पड़ने पर लोग वैकेशन पर निकल जाते हैं और लांग वीकेंड के मजे लेते हैं. जल्द ही ऐसा एक वीकेंड आने वाला है और इस बीच वर्किंग डे में लोग छुट्टी के लिए क्या बहाने बनाएंगे, इसको लेकर ढेरों मीम्स वायरल हैं.

Advertisement
फोटो- instagram@unofficial.engineers फोटो- instagram@unofficial.engineers

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

आम तौर पर वीकेंड के आस पास कोई छुट्टी पड़ने पर लोग वैकेशन पर निकल जाते हैं और लांग वीकेंड के मजे लेते हैं. घूमने फिरने के शौकीन हों तो लोग ऐसे लांग वीकेंड का इंतजार ही करते रहते हैं. अब अगस्त का महीना है और 19 अगस्त को रक्षा बंधन के त्यौहार है.

इससे ठीक पहले 17 और 18 अगस्त को सैटरडे और संडे है यानी लांग वीकेंड. इससे पहले एक सरकारी छुट्टी 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को भी है. इसलिए सिर्फ 16 तारीख को ही दफ्तर , स्कूल और कॉलेज खुलेंगे. ऐसे में बहुत लोगों का विचार होता है कि क्यों न ऐसे बीच में पड़ने वाले एक दिन किसी बहाने से छुट्टी मार ली जाए और पूरे सप्ताह के लिए परिवार के साथ हॉलीडे पर निकल जाया जाए.

Advertisement

इस बार भी ऐसी स्थिति में लोग कैसे बहाने बनान वाले हैं इसको लेकर सोशल मीडिया पर ढेरों मीम्स वायरल हैं.

एक शख्स ने वेबसीरीज पंचायत के एक डायलॉग- 'अंदर से मन कुछ अच्छा नहीं लग रहा..." का सीन शेयर कर लिखा है कि 16 अगस्त को सभी लोग यही बहाना बनाने वाले हैं.

 

 

 

वहीं एक अन्य ने कहा- 24 और 25 अगस्त को सैटर्डे संडे और 26 को जन्माष्टमी यानी एक और लांग वीकेंड.

एक यूजर ने अगस्त का कलेंडर बनाकर लांग वीकेंड के अलावा पड़ने वाला कुछ वर्किंग डेज में चेस्ट पेन से परेशान शख्स की तस्वीर बनाकर बताया है कि लोग इन दिनों इस तरह बहाना बनाएंगे.

एक अन्य ने मीम शेयर कर बताया कि अधिकतर लोग 16 अगस्त को सिक लीव लेने वाले हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement