सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अरब व्यक्ति फ्लाइट से सफर की तैयारी करता नजर आ रहा है,लेकिन उसके हाथ में एक बाज है. अब लोगों को यह हैरानी हो रही है कि क्या कोई बाज भी फ्लाइट में साथ यात्रा कर सकता है.
वीडियो में बताया जा रहा है ये फ्लाइट अबू धाबी से मोरक्को जा रही, जिसमें एक यात्री अपने पालतू बाज के साथ विमान में सवार हुआ और खास बात यह थी कि बाज के पास बाकायदा उसका पासपोर्ट भी था.
यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हुआ और इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पारंपरिक सफेद पोशाक में एक अरबी शख्स बाज को अपने हाथ पर लेकर एयरपोर्ट पर खड़ा है. जैसे ही एक अन्य यात्री उससे पूछता है कि क्या बाज हमारे साथ फ्लाइट में यात्रा करेगा, वह मुस्कुराकर जवाब देता है, हां बिल्कुल फ्लाइट में.
देखें वायरल वीडियो
वीडियो में बाज का पासपोर्ट भी दिखाया गया है जिसमें उसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है. मालिक पढ़कर सुनाता है कि यह बाज मेल है, स्पेन से है और उसकी यात्रा का विवरण पासपोर्ट में दर्ज है.
UAE में बाजों के लिए अलग पासपोर्ट
जानकारी के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात में बाजों के लिए अलग पासपोर्ट की व्यवस्था की गई है. वर्ष दो हजार पंद्रह में यह नियम लागू किया गया था ताकि इन पक्षियों की अवैध तस्करी को रोका जा सके और इनकी संख्या पर निगरानी रखी जा सके.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. एक यूजर ने लिखा कि बाज का मालिक बहुत शांत और आत्मविश्वासी था, जैसे वह यह रोज करता हो. एक अन्य यूजर ने कहा कि यह नजारा बेहद अद्भुत था और मालिक का व्यवहार बेहद सहज था.
aajtak.in