जुहैब खान का कमाल! निर्मला सीतारमण का स्केच बनाकर किया Union Budget 2024 का वेलकम

ज़ुहैब ने इस कला को तैयार करने के लिए कई दिनों तक मेहनत की. उनका कहना है कि यह चित्र उनके देशप्रेम और वित्त मंत्री के प्रति सम्मान को दर्शाता है.

Advertisement
Image Source-ANI Image Source-ANI

aajtak.in

  • ,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के  ज़ुहैब खान ने अपनी अद्वितीय कला शैली से एक बार फिर सबका ध्यान आकर्षित किया है. ज़ुहैब, जो ग्रेफाइट और चारकोल का इस्तेमाल करके असाधारण कला रचने के लिए जाने जाते हैं. इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक बेहतरीन तस्वीर बनाया है. इस तस्वीर को बनाने की वजह भी बेहद खास है - आज संसद में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश होना है. .

Advertisement

ज़ुहैब ने इस कला को तैयार करने के लिए कई दिनों तक मेहनत की. उनका कहना है कि यह चित्र उनके देशप्रेम और वित्त मंत्री के प्रति सम्मान को दर्शाता है. उन्होंने यह भी बताया कि निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट से उन्हें काफी उम्मीदें हैं और यह स्केच उनके सम्मान और विश्वास का प्रतीक है.

देखें वीडियो

ज़ुहैब खान की कला हमेशा से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय रही है. उनकी यह नई रचना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोग उनके इस अनोखे अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग इस चित्र को साझा कर रहे हैं और ज़ुहैब के कला कौशल की सराहना कर रहे हैं.

इस स्केच को बनाने के लिए ज़ुहैब ने ग्रेफाइट और चारकोल का उपयोग किया है, जो उनकी कला का प्रमुख माध्यम है.  उन्होंने बड़ी बारीकी से निर्मला सीतारमण के चेहरे की हर छोटी से छोटी डिटेल को उकेरा है, जिससे यह चित्र बेहद जीवंत और प्रभावशाली बन गया है.

Advertisement

ज़ुहैब का मानना है कि कला एक ऐसा माध्यम है, जो किसी भी व्यक्ति या घटना के प्रति सम्मान और प्रशंसा को व्यक्त करने का सबसे प्रभावी तरीका है.

अमरोहा के ज़ुहैब खान की यह अनूठी कला प्रस्तुति केंद्रीय बजट की गूंज में एक नया रंग भर रही है और देश भर में उनकी कला की तारीफ हो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement