डॉली के बाद वायरल हुआ सूरत का सिंगिंग चायवाला, हाथ में माइक लेकर बनाता है चाय- VIDEO

सोशल मीडिया पर डॉली चायवाले के बाद सूरत का सिंगिंग चायवाला काफी वायरल हो रहा है. उनका नाम विजयभाई पटेल है. वो अपनी चाय की टपरी पर हाथ में माइक पकड़कर गाते हुए चाय बनाते हैं. लोगों को उनकी आवाज काफी पसंद है.

Advertisement
सिंगिंग चायवाले का वीडियो हुआ वायरल (तस्वीर- Instagram/Viral Bhayani) सिंगिंग चायवाले का वीडियो हुआ वायरल (तस्वीर- Instagram/Viral Bhayani)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

डॉली चायवाले के बाद अब सूरत का 'सिंगिंग चायवाला' सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इसके पीछे का कारण ये है कि वो गाना गाते हुए चाय बनाता है. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मुंबई के सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है और विजयभाई पटेल की सराहना की, जिनकी डुमस में चाय की टपरी है. वायरल वीडियो में पटेल 1972 की फिल्म 'अमर प्रेम' से किशोर कुमार का गाना 'चिंगारी कोई भड़के' गाते हुए अपने स्टॉल पर चाय बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें, शक्ति सामंत द्वारा निर्देशित 'अमर प्रेम' फिल्म में शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे.

Advertisement

पटेल ने हाथ में माइक्रोफोन पकड़ा हुआ है और लोग चाय की चुस्की लेते हुए उनकी सुरीली आवाज का आनंद ले रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'सूरत के विजयभाई पटेल कई साल से डुमस में चाय बेच रहे हैं. विजयभाई की चाय तो मीठी है ही, उससे भी मीठी उनकी आवाज है. लोग विजयभाई की चाय पीने और उनके गाने सुनने के लिए दूर-दूर से आते हैं.' ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद सूरत के 'सिंगिंग चायवाले' के वीडियो को 5.43 लाख व्यूज मिले हैं. जबकि इसे 14 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

एक यूजर ने कहा, 'आजकल चायवाले और पाव वाले ही फेमस हो रहे हैं. लेकिन कितनी अच्छी आवाज है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस चाय पर तो चर्चा जरूर होनी चाहिए.' तीसरा यूजर लिखता है, 'चाय बेचने का शानदार तरीका , भई वाह!' वहीं चौथा यूजर लिखता है, 'उनकी आवाज बहुत प्यारी है. और उनके गाने सुनना और उनके स्टॉल पर गर्म चाय की चुस्की लेना हमेशा अद्भुत लगता है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement