पाकिस्तान में JCB पर निकली लड़के की बारात, देखने के लिए सड़कों पर उमड़ी लोगों की भीड़

पाकिस्तान में हाल ही में शादी करने वाले एक जोड़े ने घर तक जाने के लिए लग्जरी गाड़ियों को छोड़कर जेसीबी मशीन का सहारा लिया जिसके बाद वो लाइमलाइट में आ गए.

Advertisement
जेसीबी पर निकली दूल्हे की बारात जेसीबी पर निकली दूल्हे की बारात

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • दूल्हा-दुल्हन का वीडियो वायरल
  • जेसीबी पर निकली दूल्हे की बारात

हर जोड़ा अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करने और उसे भव्य बनाने की कोशिश करता है लेकिन इसके लिए पाकिस्तान में एक शख्स और उसकी नई नवेली पत्नी ने जो किया अब वो वायरल हो रहा है.

दरअसल पाकिस्तान में हाल ही में शादी करने वाले एक जोड़े ने घर तक जाने के लिए लग्जरी गाड़ियों को छोड़कर जेसीबी मशीन का सहारा लिया जिसके बाद वो लाइमलाइट में आ गए.

Advertisement

जहां जेसीबी की खुदाई पहले भारत में चलन में थी, वहीं इस पाकिस्तानी दूल्हा और दुल्हन ने हाल ही में अपनी शादी की बारात निकालने के लिए इसका इस्तेमाल कर जेसीबी को फिर से सुर्खियों में ला दिया है.

शादी के जोड़े में सजे दूल्हा-दुल्हन का वीडियो हुंजा घाटी में मशीन की सवारी करते हुए  वायरल हो गया. इसके लिए दो सोफे को वाहन की ट्रॉली में  सेट किया गया था जो फूलों से सजी हुई थी, लेकिन नवविवाहितों ने खड़े होने का विकल्प चुना. उन्हें देखने के लिए सड़कों पर लोगों की लाइनें लग गईं.

हालांकि कई लोगों ने इसे खतरनाक और सुरक्षा की अनदेखी बताया. एक पत्रकार की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, दूल्हा एक जेसीबी ऑपरेटर था और दुल्हन बस उसके पेशे का सम्मान कर रही थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement