एक सेल्फी के 14 हजार, मिलने के 38 हजार... फैन्स के लिए एक्ट्रेस के नियम!

एक कन्वेंशन के दौरान शेरलॉक स्टार बेनेडिक्ट कंबरबैच ने फैन्स से सेल्फी के लिए पैसे वसूले. उन्होंने तब 3000 फोटोज क्लिक करवाए. इससे उन्हें करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपए (£240,000) मिले थे. इस ‘meet and greet’ ट्रेंड में अब गेम ऑफ थ्रोंन्स फेम एमिलिया क्लार्क भी शामिल हो गई हैं. वह फैंस से सेल्फी के बदले 14 हजार रुपए वसूलेंगी.

Advertisement
‘Meet and  Greet’ ट्रेंड में शामिल हुईं एमिलिया क्लार्क (Credit-AFP) ‘Meet and Greet’ ट्रेंड में शामिल हुईं एमिलिया क्लार्क (Credit-AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • एमिलिया क्लार्क ने पिछले 2 साल में करीब 72 करोड़ रुपए कमाए
  • Scenic Root कंपनी से एमिलिया ने की कमाई

एक फेमस एक्ट्रेस ने ऐलान कर दिया है कि अब वह फैन्स को अपने साथ सड़कों पर चलते-फिरते फ्री में सेल्फी नहीं लेने देंगी. बल्कि बातचीत या सेल्फी के लिए वह फैन्स से 14 हजार से लेकर 38 हजार रुपए तक वसूलेंगी.

इस एक्ट्रेस का नाम एमिलिया क्लार्क है. गेम ऑफ थ्रोन्स फेम एमिलिया से मिलकर बातचीत करने की इच्छा रखने वाले फैन्स को इसके लिए करीब 38 हजार रुपए (£400) देने होंगे. वहीं ड्रीम इट फेस्ट फैन कन्वेंशन के दौरान जो लोग उनके साथ फोटो लेना चाहते हैं उन्हें इसके लिए करीब 14 हजार रुपए (£150) देने होंगे.

Advertisement

एमिलिया क्लार्क ‘meet and greet’ ट्रेंड में शामिल होने वाली लेटेस्ट स्टार हैं. पिछले महीने डेली मेल ने इस बात का खुलासा किया था कि जेंटलमैन जैक स्टार्स सुरन जोन्स और सोफी रुंडल, बर्मिंघम फैन कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने साथ सेल्फी लेने के करीब 9 हजार रुपए (£90) लेंगे.

इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि साल 2017 के एक कन्वेंशन के दौरान शेरलॉक स्टार बेनेडिक्ट कंबरबैच ने फैन्स के साथ 3000 फोटोज क्लिक करवाकर करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपए (£240,000) कमाए थे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एमिलिया क्लार्क ने पिछले 2 साल में करीब 72 करोड़ रुपए कमाए हैं. एमिलिया ने साल 2021 में 37 करोड़ रुपए और साल 2020 में करीब 34 करोड़ रुपए कमाए थे.

द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गेम ऑफ थ्रोन्स में डेनेरीस टार्गैरियन के ब्रेकथ्रू रोल की वजह से मिली पॉपुलैरिटी का फायदा एमिलिया क्लार्क ने अपनी परफॉर्मिंग आर्ट्स कंपनी Scenic Root के जरिए उठाया है. इस कंपनी का गठन साल 2014 में हुआ था. बता दें कि साल 2019 से ही एमिलिया बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement