MP: सब्जी बेचने वाला नाले के पानी में धोता रहा धन‍िया, वीड‍ियो बनने का भी नहीं था खौफ, केस दर्ज

भोपाल में एक सब्जी विक्रेता मना करने के बावजूद नाले के पानी में हरा धनिया धोता रहा. वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति विक्रेता को चेतावनी देता रहा कि उसके इस काम से कई लोग बीमार पड़ेंगे, लेकिन विक्रेता ने उस व्यक्ति की की एक न सुनी.

Advertisement
नाले के पानी में धन‍िया धोता सब्जी व‍िक्रेता. नाले के पानी में धन‍िया धोता सब्जी व‍िक्रेता.

हेमेंद्र शर्मा

  • भोपाल ,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • नाले के पानी से धो रहा था धन‍िया
  • बना वीड‍ियो, पुल‍िस ने क‍िया केस दर्ज

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसी खबर आई है ज‍िससे लोग हैरान नजर आए. सब्जी बेचने वाला एक शख्स नाले के पानी से धन‍िए को धोता द‍िखा तो एक शख्स ने उसका वीड‍ियो बना ल‍िया. 

वीडियो बनाने वाला सब्जी बेचने वाले को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर उन्होंने क‍िसी ने इस वीडियो को देखा तो कोई भी उससे सब्जियां नहीं खरीदेगा लेकिन उसपर भी सब्जी वाले पर कोई फर्क नहीं पड़ा. 

Advertisement

सब्जी विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज

इसके बाद जब यह वीडियो वायरल हो गया तो भोपाल जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया. इसके तुरंत बाद सब्जी विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वीडियो में जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया के ट्विटर हैंडल को टैग किए जाने के बाद कार्रवाई हुई.

इसके बाद कलेक्टर ने पुलिस, नगर निगम और खाद्य विभाग को मामले की जांच करने और आरोपियों की पहचान करने का निर्देश दिया. पुलिस ने मंगलवार को कहा कि विक्रेता की पहचान कर ली गई है और उसके फोन नंबर और नाम का पता लगा लिया गया है. हालांकि उसका फोन स्विच ऑफ था. तब तक खाद्य विभाग ने आरोपी के खिलाफ हनुमानगंज थाने में एफआईआर दर्ज करा दी थी.

जल्द ही पकड़ा जाएगा आरोपी 

हनुमान गंज थाने के एसएचओ महेंद्र सिंह ठाकुर के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई है. धर्मेंद्र नव बहार सब्जी मंडी में सब्जियां बेचते थे. उसका पता ल‍िया गया है, लेकिन वह घर पर नहीं मिला. उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

जिला कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि शहर के नागरिकों के जीवन को खतरे में डालने वाली ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम को भी एहतियाती कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement