चीन में नोटों की बारिश, ड्रग्स लेने के बाद बालकनी से शख्स ने उड़ाए पैसे

चीन में एक 29 साल के व्यक्ति को अरेस्ट किया गया है क्योंकि वो मेथ नाम के ड्रग्स को लेने के बाद अपनी बालकनी से पैसे बाहर उड़ाने लगा. आसमान से होती पैसों की बारिश के चलते वहां ट्रैफिक रुक गया और लोगों के बीच कैश को उठाने की होड़ लगने लगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर, सोर्स: इंस्टाग्राम प्रतीकात्मक तस्वीर, सोर्स: इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

ड्रग्स का दुरुपयोग करना अक्सर लोगों के लिए काफी महंगा साबित हो सकता है लेकिन चीन में एक शख्स द्वारा ड्रग्स लेना कई लोगों के लिए फायदे का सौदा साबित हो गया. दरअसल चीन में एक 29 साल के व्यक्ति बो को अरेस्ट किया गया है क्योंकि वो मेथ नाम के ड्रग्स को लेने के बाद अपनी बालकनी से पैसे बाहर उड़ाने लगा. लोकल मीडिया के मुताबिक, आसमान से होती पैसों की बारिश के चलते वहां ट्रैफिक रुक गया और लोगों के बीच कैश को उठाने की होड़ लगने लगी. पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर नारकोटिक्स एब्यूज के तहत केस दर्ज किया गया है. 

Advertisement

ये घटना दक्षिण पश्चिमी चीन में स्थित शापिंग्बा में कुछ दिनों पहले घटी है.  चीन की ट्विटर जैसी कंट्रोल्ड माइक्रोब्लॉगिंग सर्विस वाइबो पर चीन की पुलिस ने लिखा- दोपहर के लगभग डेढ़ बजे 29 साल के शापिंग्बा जिले के शख्स बो ने अपने घर में मेथ ड्रग का इस्तेमाल किया और फिर इसके प्रभाव में आकर अपनी बालकनी से नीचे पैसे फेंकने लगा.

देखें: आजतक LIVE TV

बो अपने 30वें फ्लोर के अपार्टमेंट से इन पैसों को फेंक रहा था. आसमां से पैसों की बारिश होते देख राहगीर वीडियो बनाने लगे. इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई.  प्रशासन ने हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया है कि बो ने कितना पैसा अपनी बालकनी से नीचे फेंका था. उम्मीद की जा रही है कि जिन लोगों ने बो द्वारा फेंके गए पैसों को उठाया था वे उसे वापस कर देंगे लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस ने पब्लिक से किसी तरह की आधिकारिक रिक्वेस्ट नहीं की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement