किस्मत पलटती है तो ऐसे... जब बर्थडे पर मिला बुजुर्ग को करोड़ों रुपये का ऐसा गिफ्ट

अमेरिका के एक बुजुर्ग को उनके असाधारण किस्मत की वजह से 81 साल की उम्र में बर्थडे के दिन ऐसा जैकपॉट हाथ लगा, जिसकी सिर्फ कल्पना की जा सकती है. शख्स की एक ही दिन में दो-दो लॉटरी लग गई.

Advertisement
बर्थडे पर बुजुर्ग को मिला करोड़ों का गिफ्ट (फोटो - Meta AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर) बर्थडे पर बुजुर्ग को मिला करोड़ों का गिफ्ट (फोटो - Meta AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में एक शख्स की किस्मत ऐसी चमकी, जैसा पहले कभी किसी के साथ नहीं हुआ है. एक बुजुर्ग को 43 लाख रुपये की लॉटरी टिकट मिल गई. जब वह इस रकम का दावा करने  क्लेम सेंटर पहुंचा, तो उन्हें बेटी की तरफ से एक और लॉटरी टिकट तोहफे के तौर पर मिली. जब उन्होंने इसे स्क्रेच किया तो इसमें 80 लाख रुपये का इनाम था. 

Advertisement

डेनिस पार्क्स नाम के शख्स ने मैरी मल्टीप्लायर स्क्रैच  टिकट खरीदा था. इससे उन्हें $50,000 (43 लाख रुपये) का पुरस्कार मिला था. इसे लेने के लिए वह ग्रीन्सबोरो के क्षेत्रीय कार्यालय और दावा केंद्र पहुंचे थे. वहां पर उनकी बेटी ने अपनी ओर से उनके 81वें जन्मदिन के अवसर पर उपहार के रूप में एक और केनो टिकट खरीदकर दिया. उन्होंने जब इसे खोला तो आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. 

एक ही दिन में निकल आई दो-दो बड़ी लॉटरी
पार्क्स को केनो टिकट से 80 लाख रुपये की लॉटरी लगी थी. एक ही दिन में पार्क्स ने इस दोहरी जीत को खुद के लिए यादगार बताया और कहा कि यह 'बस मेरा दिन' था. उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार से वह अपने पेंडिंग बिलों का भुगतान कर सकेंगे और ओहियो की पारिवारिक यात्रा पर जाएंगे.

Advertisement

बुजुर्ग के हाथ बर्थडे पर लगी 1 करोड़ से ज्यादा की लॉटरी
इस अप्रत्याशित दोहरी लॉटरी जीत ने उस व्यक्ति और उसके परिवार को रोमांचित कर दिया है और अब वह अपनी अच्छी किस्मत से मिले पुरस्कारों का आनंद लेने के लिए उत्सुक हैं. यह पहली बार नहीं है जब किसी अमेरिकी व्यक्ति ने लॉटरी में बड़ी रकम जीती है. फरवरी में, उत्तरी कैरोलिना के स्टेनली के एक भाग्यशाली शख्स रॉबर्ट होबन ने $110,000 (95,91,136 रुपये) का चौंका देने वाला लॉटरी पुरस्कार जीता था.

'लॉटरी जीतने का जो सपना देखा, वो सच हुआ' 
रॉबर्ट ने यह दावा किया था कि लॉटरी जीतने से पहले उसने सपना देखा था कि उसकी 95 लाख रुपये की लॉटरी लगी है. दूसरे दिन सच में उसने लॉटरी में ठीक उतनी ही राशि जीती. उसने कहा था कि उसका सपना सच हो गया था - उसने अपने सपने में देखी गई सटीक राशि जीत ली थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement