एक 16 साल के लड़के ने 31.4 सेकंड में वो कर दिखाया, जिसे करना हर किसी के बस की बात नहीं है. इस लड़के का नाम ऐडन ग्रिंगर है. वो रॉयल वूटन बैसेट एकैडमी का स्टूडेंट है. उसने मेगामिनक्स को स्पीडक्यूबिंग किया है, जिससे वो यूरोपीय रिकॉर्ड होल्डर बन गया है. मेगामिनक्स एक 12 साइड वाला पजल है, जो रूबिक क्यूब के समान काम करता है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ऐडन अपनी उंगलियों से इसे घुमाने में माहिर है. अपनी इस उलपब्धि के साथ वो वैश्विक स्तर पर नौवां सबसे तेज मेगामिनक्स प्लेयर बन गया है.
अब वो भविष्य में विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहता है. फिलहाल ऐडन यूरोप में इस रिकॉर्ड को बनाने वाला शख्स है. वर्ल्ड क्यूब एसोसिएशन प्रतियोगिता में 200,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था. मेगामिनक्स में 12 फेस और 50 मूविंग पार्ट होते हैं. जबकि रुबिक क्यूब में 6 साइड और 20 मूविंग पार्ट होते हैं. अपनी उपलब्धि के बारे में बात करते हुए, एडन ने स्विडन लिंक से कहा, 'मुझे इस रिकॉर्ड को हासिल करने पर गर्व हो रहा है क्योंकि ये कुछ ऐसा है, जिसे मैं लंबे समय से हासिल करने की कोशिश कर रहा था.'
उसने कहा, 'प्रतियोगिताओं में इतनी असफलताओं के बाद यह बहुत खुशी और राहत की बात है और मैं भविष्य में उम्मीद कर रहा हूं कि इस रिकॉर्ड को और बेहतर कर सकूं और विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकूं. परीक्षा के कारण मैं कम प्रैक्टिस कर पा रहा हूं. इससे मुझे राहत मिलती है और मैं इसे आगे भी करूंगा.' रॉयल वूटन बैसेट एकैडमी की हेडटीचर अनीता एलिस ने कहा, 'जब हमें ईमेल आया, तो मुझे लगा कि ऐडन की कोशिशों की तारीफ की गई है. जब मैंने इस बारे में रिसर्च की तो पता चला कि ये आखिर क्या है. हम सभी को ऐडन पर गर्व है.' मेगामिनक्स का विश्व रिकॉर्ड 24.12 सेकंड का है और इसे 8 दिसंबर को अर्जेंटीना में लिएंड्रो मार्टिन लोपेज नामक शख्स ने बनाया था.
aajtak.in