31 दिसंबर को स्विगी, जोमैटो, जेप्टो-ब्लिंकिट की हड़ताल, पूरे भारत में नहीं डिलीवर होंगे ऑनलाइन ऑर्डर

क्रिसमस के दिन हुई हड़ताल के बाद अब गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स ने 31 दिसंबर को पूरे देश में हड़ताल करने का ऐलान किया है.वेतन, सुरक्षा और काम की अच्छी परिस्थितियों की मांग को लेकर स्विगी, जोमैटो, अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों से जुड़े कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement
31 दिसंबर 2025 को गिग वर्कर्स की हड़ताल के कारण डिलीवरी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. ( Photo: X/Zomato/Blinkit/Swiggy) 31 दिसंबर 2025 को गिग वर्कर्स की हड़ताल के कारण डिलीवरी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. ( Photo: X/Zomato/Blinkit/Swiggy)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

क्रिसमस के दिन हुई हड़ताल के बाद अब गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स ने 31 दिसंबर, यानी नए साल की पूर्व संध्या पर देशभर में हड़ताल करने की योजना बनाई है. इस हड़ताल में डिलीवरी बॉय, कैब ड्राइवर और होम सर्विस से जुड़े कर्मचारी शामिल होंगे. इससे ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. खबरों के अनुसार, स्विगी, जोमैटो, ज़ेप्टो, ब्लिंकइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियों से जुड़े कर्मचारी वेतन, सुरक्षा और काम की परिस्थितियों को लेकर विरोध करेंगे. यह हड़ताल इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (IFAT) और तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन ने बुलाई है.

Advertisement

25 दिसंबर को भी हुई थी हड़ताल
इससे पहले 25 दिसंबर को भी इसी तरह की हड़ताल हुई थी, जिसका सबसे ज्यादा असर गुरुग्राम में देखने को मिला. यहां कई इलाकों में फूड डिलीवरी में काफी देरी हुई.  हालांकि दिल्ली और नोएडा में इसका असर कम रहा.

गिग वर्कर्स की मुख्य मांगें

  • गिग और प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले कर्मचारी कई मांगें कर रहे हैं, जिनमें शामिल हैं:
  • कम से कम न्यूनतम मजदूरी के बराबर आय की गारंटी
  • एक साफ और पारदर्शी वेतन व्यवस्था, जिसमें कैब ड्राइवरों के लिए कम से कम 20 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान
  • दिन में आठ घंटे और ज्यादा काम पर ओवरटाइम भुगतान
  • दुर्घटना, बीमारी और आपात स्थिति के लिए बीमा और सामाजिक सुरक्षा
  • '10 मिनट डिलीवरी' जैसे मॉडल को बंद करना, क्योंकि इससे तेज और असुरक्षित ड्राइविंग बढ़ती है

इसके अलावा, कर्मचारियों ने सुरक्षित कामकाजी माहौल की भी मांग की है. उनका कहना है कि सर्दियों में घने कोहरे के कारण देर रात गाड़ी चलाना खतरनाक होता है, इसलिए कोहरे के समय रात 11 बजे के बाद डिलीवरी बंद की जानी चाहिए.

Advertisement

गुरुग्राम में दिखा ज्यादा असर
25 दिसंबर की हड़ताल का सबसे ज्यादा असर गुरुग्राम में देखा गया. सेक्टर 66, बादशाहपुर, सोहना रोड, सेक्टर 31, 47 और 48 जैसे इलाकों में लोगों ने खाने की डिलीवरी देर से मिलने की शिकायत की. कई जगहों पर डिलीवरी कर्मचारी एक साथ इकट्ठा होकर विरोध करते नजर आए. सेक्टर 47 के रोडियो ड्राइव मार्केट में लगभग 70–80 कर्मचारी जुटे, जबकि बानी स्क्वायर, आईएलडी टॉवर, इरोस सिटी स्क्वायर और हुडा मार्केट जैसे इलाकों में भी प्रदर्शन हुए. कुछ कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि विरोध में शामिल होने पर प्लेटफॉर्म कंपनियां उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement