अमेरिकी सेना के कार्यरत और रिटार्यड सैनिकों ने पेंटागन मुख्यालय पर यौन शोषण मामलों को लेकर विरोध दर्ज कराया है. करीब दो दर्जन लोगों में ज्यादातर महिलाएं थी जिन्होंने सेना में होने वाले यौन शोषण के मुद्दे को उठाने की कोशिश की. आइए जानते हैं पूरा मामला...
प्रदर्शन कर रहे लोगों में कोई भी यूनिफॉर्म में नहीं था. ये विरोध प्रदर्शन सोशल मीडिया पर चल रहे मी टू कैंपेन के बीच हो रहा है. अमेरिकी सेना में यौन हिंसा एक बड़ा मुद्दा रहा है और खबरों के मुताबिक, यौन शोषण के आरोपों की संख्या पिछले चार सालों में 20 हजार तक हो सकती है.
हालांकि, ज्यादातर पीड़ित शिकायत नहीं करते हैं. कई बार पीड़ितों को सामने आने पर मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है.
डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर किर्सटन गिलिब्रांड ने एक ऐसे कानून का प्रस्ताव दिया था जिसमें मिलिट्री के लोग आसानी से शिकायत दर्ज करा सके और लंबे समय से चला आ रहा डर खत्म हो. हालांकि, पेंटागन की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि सेना यौन शोषण के मामलों पर गंभीरता से कार्रवाई करती है.